मुजफ्फरनगर: मारपीट में घायल युवक की मौत, परिवार में कोहराम, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मोरना।  छह दिन पहले मोरना स्थित नॉनवेज होटल में पड़ोस के बच्चों द्वारा फर्श गंदा करने पर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए युवक मौ. हुसैन की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मोरना में बीते रविवार को जानसठ मार्ग स्थित नॉनवेज होटल के फर्श को गंदा करने के विवाद पर मारपीट हो गई थी। इस झगड़े में मौ. हुसैन, बहरोज और हारून गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था, जबकि सिर में धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल हुसैन को मेरठ रेफर किया गया था।

हारून की तहरीर के आधार पर पुलिस ने होटल संचालक गुलजार, मोनू अनस और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मौ. हुसैन की हालत गंभीर बनी हुई थी, और शुक्रवार को मेरठ अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक अपने पीछे माता खातून, पत्नी शाहना और तीन पुत्रों हारान (17 वर्ष), आहद (13 वर्ष) और अफ़्फान (10 वर्ष) को छोड़ गया है।

Read More at www.asbnewsindia.com