नोएडा: पुलिस ने हिरासत में लिए बिना वीजा रह रहे तीन चाइनीज, जल्द सामने आएगी ‘ड्रैगन’ की साजिश!

ग्रेटर नोएडा।   ग्रेटर नोएडा में चल रहे सुरक्षा अभियान के तहत रबूपुरा पुलिस ने फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एफआरआरओ) टीम और स्वॉट टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान तीन चीन के नागरिकों को हिरासत में लिया। यह तीनों नागरिक वीजा समाप्त होने के बाद भी क्षेत्र में रह रहे थे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर उन्हें डिपोर्ट करने के लिए दिल्ली भेज दिया है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को वीवो कंपनी के पास स्थित खेरली भाव गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन चाइनीज नागरिक वू जिंगाबो, चेन चाउ और पेंग शाओ को रोका गया। जांच के दौरान पाया गया कि उनके वीजा की वैधता समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद वे वीवो कंपनी के निकट गांव में रह रहे थे। रबूपुरा पुलिस ने तुरंत इन नागरिकों को हिरासत में लिया और उनके मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल जेवर भेजा। चिकित्सा जांच के बाद एफआरआरओ टीम ने इन्हें लामपुर दिल्ली स्थित सेवा सदन में भेजने की प्रक्रिया शुरू की। इन नागरिकों के दूतावास को भी इस विषय की जानकारी दे दी गई है ताकि डिपोर्टेशन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जा सके।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई जिले में चल रहे अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएं और बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे विदेशियों को तुरंत हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाए।

गौरतलब है कि इन नागरिकों का वर्तमान पता वीवो कंपनी रबूपुरा कोतवाली के अंतर्गत आता है। पुलिस ने क्षेत्र में रह रहे अन्य विदेशियों के वीजा की वैधता की जांच के लिए भी सघन अभियान चलाने की बात कही है। अधिकारियों का मानना है कि यह अभियान जिले में अवैध गतिविधियों को रोकने में प्रभावी साबित होगा।

Read More at www.asbnewsindia.com