health tips what is hmpv virus know its causes symptoms prevantion treatment and all details in hindi

HMPV Virus : ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) इन दिनों डर का कारण बना है. इस वायरस को लेकर कई लोगों को आशंका है कि यह कोविड जैसे हालात न बना दें. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वायरस के भी काफी लक्षण बिल्कुल कोरोना (Corona) जैसे ही हैं. इस वायरस की चपेट में ज्यादातर छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इसे लेकर तमामतरह की बाते हो रही हैं. इससे मन में कई सवाल उठ रहे हैं, वायरस को लेकर काफी कंफ्यूजन भी है. अगर आप भी इस वायरस को लेकर ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल में पढ़ें एचएमपीवी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल्स…

यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत?

एचएमपीवी क्या है

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सबसे पहले हर किसी को जान लेना चाहिए कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है. यह पहले से ही मौजूद है. साल 2001 में इसका पहला केस मिल चुका है. भारत में भी यह पहले से ही मौजूद रहा है. यह वायरस रेस्पिरेटरी सिस्टम (Respiratory System) पर अटैक करता है. जिसमें नाक, गला और फेफड़े प्रभावित होते हैं. इसके लक्षण नॉर्मल फ्लू जैसे हैं. ज्यादातर लोगों को बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं हैं.

क्या कोई भी HMPV का शिकार बन सकता है

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वायरस की चपेट में वैसे तो हर उम्र के लोग ही आ सकते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा खतरा 14 साल से कम उम्र के बच्चे, बुजुर्ग, अस्थमा के मरीज और कमजोर इम्यूनिटी वालों को है. उनमें इसके मामले सीरियस हो सकते हैं.

HMPV से बचना है तो क्या करें

1.कम से कम 20 सेकेंड्स तक अपने हाथों को अच्छी तरह धोएं.

2. अगर किसी कारण से हाथ नहीं धो पाए हैं, तो आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें

3. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, मास्क लगाएं.

4. हर किसी से कम से कम 6 फीट से ज्यादा की दूरी बनाएं.

5. अपनी हथेलियों से मुंह को कवर न करें, बल्कि कोहनी के मोड़ के पास खांसने या छींकने की कोशिश करें.

6. पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं, हेल्दी खाना ही खाएं.

HMPV है कि नहीं, कब चेकअप कराएं

डॉक्टर्स का कहना है कि अगर इनमें से कोई लक्षण नजर आता है तो डॉक्टर के पास जाकर चेकअप करवाना चाहिए. खुद से दवाई लेकर खाने से बचें. डॉक्टर्स की बताई दवाईयां ही लें और उनके बताए रुटीन ही फॉलो करें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com