Kalyan Jewellers Shares: 11 दिनों में ₹30000 करोड़ साफ, आखिर कब थमेगी कल्याण ज्वैलर्स की गिरावट? – kalyan jewellers share price downtrend continues what should investors do check target price

Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की बिकवाली थम ही नहीं रही है। लगातार तीसरे कारोबारी दिन यह टूटा है। इस साल के 2025 के शुरू होने के बाद दूसरे ही दिन यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था लेकिन फिर बिकवाली शुरू हुई तो 14 जनवरी को ही थमी लेकिन फिर लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज यह टूट गया। इसके शेयरों के गिरावट की सबसे अहम वजह तो मुनाफावसूली है क्योंकि पिछले साल यह ताबड़तोड़ स्पीड से ऊपर चढ़ा था। पिछले साल यह 116 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था जबकि तीन साल पहले यह 70 रुपये के भी नीचे था। इस साल की शुरुआत में यह 800 रुपये के करीब पहुंच गया था।

बीएसई पर आज यह 6.93 फीसदी की गिरावट के साथ 501.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.45 फीसदी फिसलकर 498.85 रुपये तक आ गया था। 2 जनवरी को इसका मार्केट कैप 82 हजार करोड़ रुपये था जोकि अब 52 हजार करोड़ से कम ही रह गया यानी कि दो हफ्ते से भी कम समय में निवेशकों का पैसा 30 हजार करोड़ रुपये घट गया है।

Kalyan Jewellers पर क्या है ब्रोकरेजेज का रुझान?

चार्ट पर बात करें तो कल्याण ज्वैलर्स ओवरसोल्ड जोन में बना हुआ है। इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 21 पर है और इसके 30 के नीचे जाने का मतलब ओवरसोल्ड होता है। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कल्याण ज्वैलर्स के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा कि पिछले ढाई साल से कंपनी के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है और अब जो दबाव दिख रहा है, वह शॉर्ट टर्म के लिए है और मुनाफावसूली, ब्रोडर मैक्रोइकनॉमिक फैक्टर्स, करेक्शन के चलते ही है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपारिया का कहना है कि कल्याण ज्वैलर्स के शेयर लोअर टॉप और लोअर बॉटम बना रहे हैं क्योंकि यह 800 रुपये का लेवल पार नहीं कर पाया। चंदन का कहना है कि करीब 5 बार इसने ₹780 – ₹795 जोन को तोड़ने की कोशिश की लेकिन आखिर में हारकर यह नीचे को ओर बढ़ चला। ऐसे में उनका मानना है कि अभी और मुनाफावसूली हो सकती है और अगर यह ₹530 के नीचे आया तो ₹490-₹495 तक आ सकता है। वहीं एचएसबीसी और सिटी ने इसे 810 रुपए का टारगेट प्राइस दिया हुआ है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 1 फरवरी 2024 को यह 322.05 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह करीब 147 फीसदी उछलकर इस महीने की शुरुआत में 2 जनवरी 2025 को 794.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 36 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Manipal Health IPO: एक और हेल्थकेयर कंपनी बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में, यहां तक पहुंची बात

GDP Growth Estimates: FY25 के बाद दौड़ेगी भारतीय इकॉनमी, बांग्लादेश में भी होगी तेज रिकवरी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com