Gainers & Losers: Zomato-Infosys में रही तेज हलचल, आज इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा – gainers losers zomato infosys axis bank and more that moved the most on 17th january

Gainers & Losers: लगातार तीन कारोबारी दिनों की तेजी के बाद आज बेयर्स ने एक बार फिर मार्केट की गाड़ी संभाली। एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर ने मार्केट को ऊपर ले जाने की कोशिश की। इनके निफ्टी इंडेक्स भी 1-1 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। हालांकि आईटी शेयरों का निफ्टी 2 फीसदी से अधिक टूट गया और निफ्टी बैंक भी 1 फीसदी से अधिक टूट गया यानी कि आईटी और बैंकिंग शेयरों ने मार्केट को नीचे खींच लिया। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 423.49 प्वाइंट्स यानी 0.55% की गिरावट के साथ 76,619.33 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.47% यानी 98.60 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,203.20 पर बंद हुआ है।

आज के मार्केट में कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। कुछ शेयर तो ऐसे रहे जिनका दिसंबर तिमाही में मुनाफा बढ़ा है लेकिन फिर भी शेयर टूटकर एक साल के निचले स्तर तक आ गए। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर

Havells । मौजूदा भाव: ₹1578.00 (+1.33%)

दिसंबर तिमाही में मुनाफा गिरने के बावजूद हैवेल्स के शेयर इंट्रा-डे में 1.18 फीसदी उछलकर 1538.95 रुपये पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही में इसका मुनाफा 3 फीसदी गिर गया और मार्जिन भी 1 फीसदी घट गया लेकिन रेवेन्यू में 11 फीसदी की बढ़ोतरी रही। शेयरों में तेजी इसलिए आई क्योंकि कंपनी के चेयरमैन और एमडी अनिल राय गुप्ता ने कहा कि वायर को छोड़कर बाकी कारोबार में 14-15 फीसदी की ग्रोथ रही और कंज्यूमर सेंटिमेंट भी बेहतर हो रहा है। कंपनी ने कहा कि मार्जिन को लेकर कोई चिंता नहीं है।

United Spirits । मौजूदा भाव: ₹₹1424.75 (+0.72%) 

यूनाइटेड ब्रुवरीज ने दो नई फ्लेवर्ड बीयर लॉन्च की तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 1.66 फीसदी उछलकर 1438.05 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने दोनों फ्लेवर्ड बीयर- किंगफिशर मैंगो बेरी ट्विस्ट और किंगफिशर लेमन मसाला को दमन और गोवा में लॉन्च किया है।

SBI Life Insurance । मौजूदा भाव: ₹1540.50 (+1.76%)

दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर और उछल गए। इंट्रा-डे में यह 2.75 फीसदी की बढ़त के साथ 1555.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 71 फीसदी उछलकर 551 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान प्रीमियम से शुद्ध आय भी 11 फीसदी बढ़कर 24827.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

TVS Motor Company । मौजूदा भाव: ₹2290.65 (+0.52%)

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर हिंदी मोटर्स के सहयोग से मोरक्को में एंट्री का ऐलान किया तो शेयर इंट्रा-डे में 1.27 फीसदी उछलकर 2307.75 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी यह मोरक्को में दोपहिया वाहन-टीवीएस एनटॉर्क 125, टीवीएस रेडर 125, और टीवीएस अपाचे 160 और 200 लॉन्च कर रही है।

Zomato । मौजूदा भाव: ₹248.75 (+2.79%)

जोमैटो ने क्विक कॉमर्स इकाई ब्लिंकिट में 500 करोड़ रुपये डालने का ऐलान किया तो इसके शेयर रॉकेट की स्पीड से ऊपर भागे और दिन के आखिरी में भी सेंसेक्स का यह टॉप गेनर रहा। इंट्रा-डे में यह 3.62 फीसदी उछलकर 250.75 रुपये तक पहुंचा था।

ढह गए ये शेयर

Infosys । मौजूदा भाव: ₹1815.10 (-5.77%)

दिसंबर तिमाही के उम्मीद से बेहर नतीजे के बावजूद इंफोसिस के शेयर इंट्रा-डे में 5.89 फीसदी टूटकर 1812.70 रुपये के भाव पर आ गए। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के रेवेन्यू ग्रोथ के गाइडेंस को बढ़ाया है, फिर भी शेयरों में दबाव दिखा क्योंकि मार्च 2025 तिमाही में सुस्त ग्रोथ के आसार हैं।

Aditya Birla Fashion । मौजूदा भाव: ₹275.60 (-0.33%)

क्यूआईपी इश्यू पर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर इंट्रा-डे में 1.65 फीसदी टूटकर 271.95 रुपये के भाव पर आ गए। इसके क्यूआईपी इश्यू का फ्लोर प्राइस ₹271.28 रुपये है जोकि गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस (276.50 रुपये) से 1.89 फीसदी डाउनसाइड है। कंपनी की योजना क्यूआईपी और प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। बोर्ड ने इसे क्यूआईपी के जरिए 2500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। इसके अलावा प्रिफरेंशियल बेसिस पर कंपनी प्रमोटर पिलानी इंवेस्टमेंट को 1298 करोड़ रुपये और फिडेलिटी ग्रुप को नॉन-प्रमोटर कैटेगरी में 1081 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी।

Axis Bank । मौजूदा भाव: ₹991.25 (-4.71%)

दिसंबर तिमाही के नतीजे जाने के अगले कारोबारी दिन एक्सिस बैंक के शेयर धड़ाम हो गए और इंट्रा-डे में यह 6.32 फीसदी टूटकर एक साल के निचले स्तर 974.45 रुपये पर आ गए। नतीजे से निवेशकों को झटका ये लगा कि एनपीए बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एक्सिस बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 4% बढ़कर ₹6,304 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 9% बढ़कर ₹13,606 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि दूसरी तरफ तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 1.44% से बढ़कर 1.46% और नेट एनपीए 0.34% से बढ़कर 0.35% पर पहुंच गया।

LTIMindtree । मौजूदा भाव: ₹5887.95 (-1.52%)

दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर एलटीआईमाइंडट्री के शेयर इंट्रा-डे में 3.47 फीसदी टूटकर 5771.10 रुपये पर आ गए। दिसंबर तिमाही में तिमाही आधार पर इसका कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.2% गिरकर ₹1,086.7 करोड़ पर आ गया, EBITDA भी 8.9% गिरकर ₹1,328.99 करोड़ और मार्जिन 15.5% से फिसलकर 13.8% पर आ गया। वहीं इस दौरान रेवेन्यू 2.4% बढ़कर ₹9,660.9 करोड़ और डॉलर रेवेन्यू 1.1 फीसदी बढ़कर $113.87 करोड़ पर पहुंच गया।

TCS । मौजूदा भाव: ₹4125.70 (-1.96%)

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर आज एक्स-डिविडेंड के दिन इंट्रा-डे में 2.56 फीसदी टूटकर 4100.50 रुपये पर आ गए। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ 10 रुपये के अंतरिम और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी को फिक्स की गई थी।

(सभी भाव बीएसई से)

Axis Bank Q3 Results: दिसंबर 2024 तिमाही में मुनाफा 4% बढ़ा, शुद्ध ब्याज आय में 9% का इजाफा

Havells share price: कमजोर नतीजों के बावजूद भागा हैवेल्स का शेयर, मैनेजमेंट से जानिए क्या है आगे का ग्रोथ प्लान

TCS Q3 Result: मुनाफे में 12% का तगड़ा उछाल, उम्मीद से बेहतर नतीजे, शेयरहोल्डर्स को बिग डिविडेंड का तोहफा

Aditya Birla Fashion Shares: QIP खुला तो शेयर धड़ाम, चेक करें फ्लोर प्राइस

Infosys Share Price: 5% की गिरावट, उम्मीद से बेहतर नतीजे के बावजूद शेयर धड़ाम, ब्रोकरेजेज का ये है रुझान

Read More at hindi.moneycontrol.com