health how long should you not eat anything after taking thyroid medicine

Thyroid Medicine Time : थायराइड बीमारी भारत में सबसे कॉमन एंडोक्राइन डिसऑर्डर में से एक है. थायराइड पर अलग-अलग अध्ययनों के अनुसार, देश में करीब 42 मिलियन लोग थायराइड से पीड़ित हैं. यह दो तरह के होते हैं हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायरायडिज्म. हाइपोथायरायडिज्म यानी थायराइड कम होने पर वजन बढ़ने, थकान, सुस्ती, ठंड लगने, कब्ज, ड्राई स्किन जैसी समस्याएं होती हैं. वहीं,  बढ़े हुए थायराइड यानी हाइपरथायरायडिज्म में वजन कम होना, सुस्ती, दस्त, घबराहट, बेचैनी और नींद की कमी हो सकती है.

कभी-कभी गांठें बढ़ने पर आवाज भारी होना भी इसके लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में  थायरॉइड ग्रंथि के ज्यादा एक्टिव या कम एक्टिव होने पर ज्यादातर मरीज हार्मोन दवाएं लेते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोगों को इसका सही तरीका नहीं पता होता है. चलिए जानते हैं थायराइड की दवा खाने के कितने समय बाद कुछ नहीं खाना चाहिए 

थायराइड की दवा के कितने समय बाद तक कुछ नहीं खाना चाहिए

थायराइड की दवा खाने के बाद क्या पानी पी सकते हैं.

डॉक्टर्स का कहना है कि थायराइड की दवा बेहतर तरीके से शरीर में अवशोषित हो जाएं, इसके लिए दवा की डोज के बाद कुछ भी खाने में गैप लेना चाहिए. इस दवा के साथ किसी भी एंटासिड या अन्य दवाओं से बचें, क्योंकि वे थायराइड दवा के अवशोषण में समस्या पैदा कर सकते हैं. डॉक्ट्स के अनुसार, थायरॉइड की गोली लेने के लगभग एक घंटे तक मरीजों को पानी के अलावा कुछ भी नहीं खाना या पीना चाहिए.

थायराइड की दवा लेने के बाद क्या न खाएं

थायराइड की दवा लेने के बाद फाइबर, कैल्शियम या आयरन से भरपूर चीजें नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इनसे दवा सही तरह नहीं घुल पाती और अपना असर नहीं दिखा पाती है. अगर आप थायरॉइड की जांच के लिए जा रहे हैं तो इससे पहले खाली पेट ही रहें, ताकि सही रिजल्ट मिल सके. अगर इस बीमारी का टेस्ट रैंडम तरीके से या दिन के किसी भी समय किया जाए तो रिपोर्ट सही नहीं आती.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com