rasha thadani is studying business management shoot uyi amma song of azaad amid exams

Rasha Thadani Education Field: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बहुत जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उनकी पहली फिल्म ‘आजाद’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं और फैंस अभी से ही राशा के एक्टिंग स्किल्स के दीवाने हो गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राशा ने किसी एक्टिंग स्कूल से पढ़ाई नहीं की है? बल्कि वे किसी दूसरी ही फील्ड में एजुकेशन हासिल कर रही हैं.

राशा थडानी ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं और वे बिजनेस फील्ड में पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में इंटर किया है और इसी फील्ड में ग्रेजुएशन भी कर रही हैं. इस बात का खुलासा खुद राशा ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया है. राशा ने ये भी बताया है कि उन्होंने अपने फिल्म की शूटिंग के दौरान ही 12वीं के एक्जाम्स दिए हैं.


एक्जाम्स के बीच की गाने की शूटिंग
‘आजाद’ के गाने ‘उई अम्मा’ में राशा थडानी की परफॉर्मेंस और एक्सप्रेशन्स की खूब तारीफें हो रही हैं. राशा ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वे इस गाने को शूट कर रही थीं तब वे 12वीं में ही थीं और अगले दिन ही उनका पहला एक्जाम था. राशा ने कहा- ‘शूटिंग के दौरान, मैं 12वीं क्लास के बीच में थी. मैंने स्कूल से पहले ही शूटिंग पूरी कर ली, और फिर मैं ग्रेजुएशन करने लगी. मैं बिजनेस मैनेजमेंट पढ़ रही हूं. मैं अभी भी बिजनेस मैनेजमेंट के अपने पहले साल में हूं , इसलिए मैं अभी भी एक्टिंग और पढ़ाई के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हूं.’

‘आजाद’ की स्टार कास्ट
बता दें कि राशा थडानी की फिल्म ‘आजाद’ को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन और उनके भांजे अमन देवगन दिखाई देंगे. राशा की तरह अमन भी ‘आजाद’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा डायना पेंटी भी फिल्म का हिस्सा हैं. 

ये भी पढ़ें: डीपनेक साइड कट ड्रेस में मोनालिसा ने लूटा दिलों का करार, एक-एक फोटो पर अटकीं फैंस की निगाहें

Read More at www.abplive.com