Trent share price: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयरों में आज 15 जनवरी को करीब 6 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.71 फीसदी की बढ़त के साथ 6391.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज फर्म भी इस टाटा स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.27 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 8,345.85 रुपये और 52-वीक लो 2,956.85 रुपये है।
कितना है Trent का टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने ट्रेंट के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है, जिसके बाद आज इसके शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। एलारा सिक्योरिटीज ने स्टॉक के लिए 8500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 33 फीसदी की मजबूत रैली की संभावना बन रही है।
क्या है Trent पर ब्रोकरेज की राय?
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ट्रेंट अपने खास प्रोडक्ट्स की पेशकश, प्रक्रियाओं पर मजबूत पकड़ और पूरी तरह से प्राइवेट लेबल पर निर्भरता के कारण इंडस्ट्री में बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेगा। ट्रेंट का फैशन पोर्टफोलियो लगातार प्रमुख पैरामीटर्स में अपने पियर्स से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। जैसे इसका स्टोर साइज, प्रति वर्ग फुट/प्रति स्टोर रेवेन्यू, और EBITDA मार्जिन इंडस्ट्री की तुलना में 30-40 फीसदी अधिक है।
इस बेहतर प्रदर्शन के बने रहने की उम्मीद है, क्योंकि ट्रेंट फंडामेंटल पर काफी ध्यान दे रहा है, जैसे कि प्रोडक्ट-मार्केट फिट, उचित कीमतों पर बेहतरीन क्वालिटी की पेशकश, और डिज़ाइन से स्टोर तक के चक्र को तेज़ी से पूरा करना।
एलारा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-2028E के दौरान ट्रेंट (कंसोलिडेटेड) का रेवेन्यू, EBITDA और एडजस्टेड PAT का CAGR ग्रोथ क्रमशः 27 फीसदी, 29 फीसदी और 38 फीसदी होगा, जो अपैरल स्पेस में अनुमानित 16 फीसदी की ग्रोथ से कहीं अधिक है। इस ग्रोथ का नेतृत्व Zudio की 37 फीसदी सेल्स CAGR से होने की संभावना है।
Trent के शेयरों का प्रदर्शन
ट्रेंट के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। पिछले तीन महीने में इस शेयर में करीब 22 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने करीब 13 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 100 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 984 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com