Pakistan Angry on Rajnath Singh Upendra Dwivedi statements over POK know what he says 

Pakistan On India:  पाकिस्तान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के इन आरोपों को ‘बेबुनियाद’ करार देते हुए बुधवार (15 जनवरी, 2025) को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है और वह आतंकवाद को प्रायोजित कर भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है .

राजनाथ ने मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रायोजित कर भारत को अस्थिर करने के लगातार प्रयास करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अपने आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना होगा या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा .

J&K की स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में

वहीं सेना प्रमुख द्विवेदी ने सोमवार को पाकिस्तान को “आतंकवाद का केंद्र” करार देते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा का कुचक्र पड़ोसी देश से ‘संचालित’ किया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने केंद्र-शासित प्रदेश की समग्र स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बताया था.

क्या बोली पाकिस्तानी सेना?

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में पाकिस्तान के आतंकवाद का केंद्र होने संबंधी जनरल द्विवेदी की टिप्पणी को खारिज किया. उसने कहा, “इस तरह के राजनीति से प्रेरित और भ्रामक बयान भारतीय सेना के अत्यधिक राजनीतिकरण को दर्शाते हैं .” पाकिस्तानी सेना ने कहा, “पाकिस्तान ऐसी बेबुनियाद टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताता है. पाकिस्तान में गैर-मौजूद आतंकवादी ढांचे की कल्पना करने के बजाय आत्म-भ्रम में न पड़ना और जमीनी हकीकत की सराहना करना बुद्धिमानी होगा.”

पाकिस्तानी विदेशी कार्यालय का बयान 

वहीं पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि “भारतीय नेतृत्व की ऐसी बयानबाजी” जम्मू-कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों से “अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान नहीं भटका सकती.” विदेश कार्यालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत विवादित क्षेत्र” है, जिसकी अंतिम स्थिति संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार निर्धारित की जानी है. उसने कहा कि भारत के पास पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान के क्षेत्रों पर दावा करने का कोई कानूनी या नैतिक आधार नहीं है. पाकिस्तान ने कहा कि “इस तरह की उकसावे वाली टिप्पणियां” क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए हानिकारक हैं .

यह भी पढ़ें- अफ्रीका की तरह दो टुकड़ों में बंट जाएगा भारत? धरती के नीचे टूट रहे भारतीय टेक्टोनिक प्लेट, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

Read More at www.abplive.com