Mahakumbh 2025: शाही रथ पर सवार हुईं हर्षा रिछारिया तो भड़क उठे शंकराचार्य

निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा लेने वाली मॉडल और एक्टर हर्षा रिछारिया के प्रयागराज महाकुंभ में भगवा वस्त्र धारण कर शाही रथ पर सवार होने और अमृत स्नान करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बाद अब प्रयागराज महाकुंभ में आए हुए बेंगलुरु के शाकंभरी मठ के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने भी गहरी नाराजगी जताई है.

उन्होंने इस मामले में शामिल धर्म गुरुओं और संतों से इस पर प्रायश्चित करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि महिला मॉडल भक्त के तौर पर रथ पर भी बैठ सकती थी और स्नान में भी शामिल हो सकती थी, लेकिन उसे भगवा कपड़े पहनाकर शामिल कराना न सिर्फ गलत है, बल्कि धर्म के भी खिलाफ है.

Read More at www.abplive.com