कानपुर : सरकारी नौकरी को आमतौर पर खुशियों का आधार माना जाता है लेकिन यूपी के कानपुर में पति-पत्नी के रिश्ते में दरार और परिवार बिखरने की वजह बन गई। दरअसल नौकरी मिलने पर विवाहिता ने ससुराल छोड़कर मायके चली गई। कारण पूछे जाने पर बताया कि महिला वहीं रहकर नौकरी करेगी। जब मन होगा तब पति के पास आएगी। आरोप है कि अब पत्नी 1 करोड़ रुपये मांग रही है।
ये मामला नौबस्ता के हंसपुरम का है। प्राइवेट स्कूल के मैनेजर बजरंग भदौरिया की शादी 22 फरवरी 2023 को साहिबाबाद की रहने वाली लक्षिता के साथ हुई थी। जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले लक्षिता की दिल्ली में सरकारी टीचर की नौकरी लग गई। इसके बाद बजरंग के ससुराल पक्ष के लोग आए और लक्षिता को अपने साथ ले जाने लगे। जब कारण पूछा गया तो बोले के वह मायके में रहकर जॉब करेगी, जब मन होगा तब ससुराल आएगी। जब बजरंग के परिजनों ने इसका विरोध किया तो ससुरालियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। बजरंग का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ससुराल आई और बेवजह झगड़ कर वापस गई। 12 दिसंबर को लक्षिता अपने पिता राम माधव, मां संतोष, भाई अनिल के साथ स्कूल में आ धमकीं और मारपीट करने लगी। साथ ही 1 करोड़ रुपये भी मांगे।
एक ऐसा ही एक दूसरा मामला किदवई नगर से सामने आया है। जहां पति सरकारी प्रोफेसर बना परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। 25 लाख रुपये और फॉर्च्युनर अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाने लगा। अब ससुरालियों से तंग आकर पीड़िता ने किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दोनों पीड़ितों ने किदवई नगर और नौबस्ता थाने में तहरीर दी है। उधर, जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद पत्नी समेत अन्य ससुरालियों द्वारा युवक से मारपीट व एक अन्य महिला से अतिरिक्त दहेज मांगने का मामला सामने आया है। दोनों मामलों की जांच की जा रही है।
Read More at www.asbnewsindia.com