Axis Bank के शेयर गिरे, 14 महीने के निचले स्तर पर आया भाव, आने वाले हैं तीसरी तिमाही के नतीजे – axis bank share price drops to 14 months low after a block deal ahead of its q3 results

Axis Bank Shares: एक्सिस बैंक के शेयरों का भाव आज 15 जनवरी को करीब 2.5 फीसदी गिर गया। बैंक के शेयरों में कारोबार के दौरान एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में बैंक के करीब 43.6 लाख शेयरों को बेचा गया। इन शेयरों को किसने बेचा या किसने खरीदा, खबर लिखे जाने तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी। देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के शेयर में यह ब्लॉक डील ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन बाद ही इसके तीसरी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

आंकड़ों के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 2 बजे एक्सिस बैंक के 43.6 लाख शेयरों का 2 ब्लॉक डील विंडो के जरिए लेनदेन हुआ। कारोबार के अंत में, एक्सिस बैंक के शेयर एनएसई पर 2.53 फीसदी गिरकर 1,025 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह इसका पिछले 14 महीनों का सबसे निचला स्तर है।

Axis Bank Q3 Results: कैसे रह सकते हैं नतीजे?

एक्सिस बैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 10% बढ़कर 13,794 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 12,532 करोड़ रुपये था।

मनीकंट्रोल की ओर से 6 ब्रोकरेज फर्मों के बीच कराए गए एक पोल के मुताबिक, बैंक का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 5.6 फीसदी बढ़कर 6,416 करोड़ रुपये रह सकता है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 6,071 करोड़ रुपये रहा था। एक्सिस बैंक 16 जनवरी 2025 को अपने तिमाही नतीजे जारी करेगा।

एक्सिस बैंक के शेयरों पर दबाव

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान, एक्सिस बैंक के शेयरों में 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में इस दौरान महज 4 प्रतिशत की गिरावट आई। यहां तक कि पिछले एक साल में भी एक्सिस बैंक के शेयरों ने 8.44 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी में इस दौरान 5 फीसदी की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- Nifty Stocks: निफ्टी के लिए कैसे चुने जाते हैं शेयर? इन 2 स्टॉक्स को लेकर आने वाली है बड़ी खबर

Read More at hindi.moneycontrol.com