Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका में इस समय आग लगी हुई है. लॉस एंजेलिस में लगी आग अमेरिका के इतिहास के सबसे खतरनाक आग के रूप में जानी जा रही है. शपथ ग्रहण से पहले आगजनी की ये बड़ी घटना किसी अपशकुन की तरफ इशारा तो नहीं कर रही है, ज्योतिष के माध्यम से इसे जानने की कोशिश करते हैं.
जानकारी के अनुसार, इस आग के चलते लगभग डेढ़ सौ अरब डालर मतलब करीब 13 लाख करोड़ रुपए तक का नुकसान होने का अंदेशा है जबकि 8 अरब डॉलर की संपत्तियां बीमा के दायरे में आने लायक स्थिति में हैं. अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग लगभग हफ्ते भर से धधक रही है. एक साथ कई जंगल जलकर खाक हो चुके हैं. कई लोग इसमे अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
20 जनवरी 2025 को शपथ लेने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इसको लेकर मौजूदा सरकार पर निशाना भी साधा है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर हवा की रफ्तार कम होगी तो अगले 2 से 3 दिनों में इस पर काबू पाया जा सकता है लेकिन यदि हवाएं तेज चलती रहीं तो यह आग और अधिक बढ़ सकती है और इसे रोक पाने में बहुत समय लगेगा. इस आग का असर बहुत लंबे समय तक रहने की संभावना है.
आज के समय में ग्रह स्थितियों को देखें तो मंगल, कर्क राशि में अपनी नीच अवस्था में चल रहे हैं और उनसे छठे भाव में सूर्य का प्रभाव चल रहा था. मंगल बृहस्पति के पुनर्वसु नक्षत्र में हैं और बृहस्पति वृषभ राशि में स्थित होकर वृद्धि को प्रदान कर रहे हैं. यहां पर ध्यान देने बात यह है की मंगल और बृहस्पति जैसे ग्रह वक्री चल रहे हैं, इसलिए इनके प्रभाव में अधिक बढ़ोतरी हो रही है. मंगल से नवम भाव में राहु का होना भी इस आग को बढ़ाने का कार्य कर रहा है.
अभी सूर्य देव के मकर राशि में आकर मंगल पर दृष्टि डालने के कारण यह स्थिति संभव है कि कुछ समय के लिए और बढ़ जाए लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आने के योग बनेंगे. विशेष रूप से 20 तारीख के बाद जब मंगल मिथुन राशि में जाएंगे तो कुछ कमी आ सकती है लेकिन हवाओं का बढ़ना जारी रहने की संभावना बता रहा है जिसके कारण इस आग को रोक पाने के लिए और ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है.
अमेरिका में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. वह अमेरिका के इतिहास का एक ऐतिहासिक दिन होगा. उस दिन भी वक्री मंगल कर्क राशि में और मकर राशि में सूर्य होंगे और एक दूसरे पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे जबकि मंगल से तीसरे भाव में चंद्र और केतु का ग्रहण दोष बन रहा होगा और बृहस्पति वृषभ राशि में होंगे तथा शुक्र और शनि कुंभ राशि में और राहु मीन राशि में होंगे. बुध धनु राशि में सूर्य से पिछले घर में होंगे.
बृहस्पति की दृष्टि चंद्र-केतु और सूर्य पर होगी लेकिन मंगल, सूर्य और राहु का ऐसा संयोग इस आग को और भड़काने का काम कर सकता है. इसके लिए स्थानीय सरकार को युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता पड़ सकती है और सेना तथा अन्य आपातकालीन सेवाओं को तुरंत प्रभाव से युद्ध स्तर पर कार्यवाही करने के लिए तैयार कर देना चाहिए ताकि जान माल की हानि कम से कम हो और जितना नुकसान हो गया है, उससे अधिक नुकसान को बचाया जा सके.
ट्रंप प्रशासन के लिए आने वाले समय में भी ग्रह स्थितियों के अनुसार अनेक चुनौतियां इंतजार कर रही हैं. न केवल आर्थिक मोर्चे पर बल्कि सामरिक और सामाजिक तौर पर भी इन्हें अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. डोनाल्ड ट्रंप की राह आसान नहीं होगी. यह कहना समीचीन होगा कि उनकी सेज कांटों से भारी रहने वाली है.
यह भी पढ़ें- ट्रंप की ताजपोशी से पहले वाराणसी के ज्योतिष ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी !
Read More at www.abplive.com