मेरठ में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मेरठ। मेरठ के रोहटा रोड पर दिलावरा गांव के सामने बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टेंपो में सवार 35 वर्षीय राहुल पुत्र धर्मपाल सड़क पर जा गिरा। जिसके बाद ट्रैक्टर युवक के ऊपर से उतर गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि रोहटा थाना क्षेत्र के अरनावली गांव निवासी राहुल मजदूरी का काम करता था। युवक की शादी 12 वर्ष पूर्व उल्लखपुर निवासी परमिता से हुई थी।

राहुल की शादी के बाद बेटी वैष्णवी(11) व नौ वर्ष का बेटा वीरेन है। राहुल के छोटे भाई की लगभग नौ साल पूर्व मौत हो गई थी। पीड़ित पिता के अनुसार राहुल पर पूरे घर की जिम्मेदारी थी। वह अकेला कमाने वाला था।

बुधवार सुबह टेंपो से सवार होकर राहुल रोहटा रोड की तरफ जा रहा था। इसी बीच दिलावरा गांव के सामने पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद राहुल टेंपो से उछलकर सड़क पर जा गिरा।

पीछे से आ रहा ट्रैक्टर युवक को कुचलता हुआ निकल गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। एसपी सिटी का कहना है की तहरीर के आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Read More at www.asbnewsindia.com