Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 360 अंक चढ़ा, निफ्टी 23250 के ऊपर, Mazagon Dock, Adani Power, BSE में सबसे ज्यादा एक्शन – live stock market today jan 15 updates bse nse sensex nifty latest news adani green adani wilmar vedanta hind zinc share price

JANUARY 15, 2025 8:03 AM IST

Stock Market Live Updates: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में लगातार बिकवाली के बाद आज के कारोबार में कुछ राहत देखने को मिली। आज भारतीय शेयर बाजारों ने कारोबारी सत्र की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की थी। हालांकि,आगे की तेजी के अभाव में बाजार सीमित दायरे में रहा और कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 90.10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23,176.05 पर बंद हुआ। अलग-अलग सेक्टरों में पीएसयू बैंक और मेटल्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया,जबकि एफएमसीजी और आईटी में गिरावट आई। छोटे-मझोले शेयरों में मजबूत रिकवरी देखने को मिली। जिसके चलते मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में 2.45 फीसदी और 1.98 फीसदी की तेजी आई। इन इंडेक्सों ने आज बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है।डेली चार्ट पर, इंडेक्स ने बुलिश हरामी कैंडलस्टिक के साथ-साथ एक ग्रेवस्टोन डोजी का फॉर्मेशन किया है। ये आरएसआई में संभावित बुलिश डायवर्जेंस के साथ मिला हुआ है। हालांकि,तेजी लौटने की पुष्टि करने के लिए 23,360 से ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग जरूरी है। निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस 23,300 पर है, जबकि 23,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर मजबूत सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा।

Read More at hindi.moneycontrol.com