Samsung Galaxy S25 सीरीज का कथित लॉन्च 22 जनवरी को होने जा रहा है। सीरीज के संभावित Galaxy S25, Galaxy S25+, और Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन मॉडल्स के बारे में सभी डिटेल्स ऑनलाइन लीक्स के माध्यम से बाहर आ चुके हैं। टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने X पर एक पोस्ट के माध्यम से इसके स्टोरेज और कलर ऑप्शंस का खुलासा किया है। Galaxy S25 और Galaxy S25+ में 256GB और 512GB वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। फोन Blue Black, Silver Shadow, Pink Gold, Coral Red, Mint, और Navy या Icy Blue शेड्स में आ सकते हैं।
Exclusive: After pre-orders, Samsung Galaxy S25 series deliveries will start in 🇮🇳 India around Feb 3rd & sales by Feb 9th.
Colours & variants for India ⬇️
S25 Ultra:
(256GB, 512GB, 1TB)
– Titanium Gray
– Titanium Black
– Titanium Silver Blue
– Titanium Pink Gold
– Titanium…— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) January 14, 2025
सीरीज का टॉप वेरिएंट Galaxy S25 Ultra भी तीन स्टोरेज विकल्पों में आ सकता है जिसमें 256GB, 512GB, और 1TB का ऑप्शन मिल सकता है। यह मल्टीपल कलर्स जैसे Titanium Gray, Titanium Black, Titanium Silver Blue, Titanium Pink Gold, Titanium White Silver, Titanium Jade Green, और Titanium Jet Black में आ सकता है। रैम की बात करें तो सीरीज में 12GB और 16GB तक रैम वेरिएंट्स आ सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 Series Sale in India (Expected)
सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के लिए कंपनी ने प्री-ऑर्डर की घोषणा कर दी है। संभावना है कि भारत में सेल 9 फरवरी से शुरू हो सकती है। सीरीज के लॉन्च में अब हफ्ते भर का ही समय बचा है। फैंस को सैमसंग की इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। अब देखना होगा कि Apple जैसे अपने प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करने हेतु कंपनी इस सीरीज में क्या नया लेकर आती है।
Read More at hindi.gadgets360.com