Bihar Weather Update 15 January 2025: कहा जाता है कि मकर संक्रांति के बाद मौसम में बदलाव होता है क्योंकि धूप निकलने लगती है, लेकिन बिहार में उल्टा असर देखा जा रहा है. बीते मंगलवार (14 जनवरी) को पटना समेत कई जिलों में अचानक तापमान में कमी आने से ठंड और बढ़ गई. इतना ही नहीं अगले 48 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते घने कोहरा के साथ तापमान में गिरावट आने से ठंड के और बढ़ने की संभावना है. आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
मंगलवार को राजधानी पटना का अधिकतम पारा 6.01 डिग्री लुढ़क गया. आज बुधवार को भी इसका असर देखने को मिलेगा. आज (बुधवार) पटना में सुबह आठ बजे तक 13 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज राज्य के दक्षिण पश्चिम और उत्तर पश्चिम इलाकों में पछुआ हवा का प्रवाह जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री तक रह सकता है.
वहीं पहाड़ी इलाकों में 16 से 19 जनवरी तक फिर से बर्फबारी शुरू होने का पूर्वानुमान है. इसका असर अभी से देखा जा रहा है. साथ ही मध्य प्रदेश में वर्षा का अनुमान है और उसका असर बिहार के पश्चिमी इलाकों में देखा जा रहा है. पटना मौसम विभाग की मानें तो अभी बिहार में ठंड का असर देखने को मिलेगा.
बांका में 9.1 डिग्री तक पहुंचा तापमान
बीते मंगलवार (14 जनवरी) को राज्य का न्यूनतम तापमान सबसे कम बांका में 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 13.02 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के करीब रहा. वहीं अधिकतम तापमान में अचानक बदलाव के कारण कई जिलों में 5 से 6 डिग्री पारा लुढ़का है.
पटना में 6.01 डिग्री सेल्सियस पारा गिरा है. यहां का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के उत्तर पूर्वी इलाकों में 20 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया तो वहीं पश्चिमी इलाकों में 16 से 18 डिग्री के बीच तापमान रहा. दिन में सबसे ज्यादा ठंड वाला जिला बक्सर रहा. यहां पूरे दिन 13.9 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- आज एक साथ दिख सकते हैं लालू यादव और CM नीतीश कुमार, हो गई पूरी तैयारी!
Read More at www.abplive.com