अमेरिका में टिकटॉक पर बैन की तारीख नजदीक आ रही है. अगर बाइटडांस अपनी इस कंपनी को बेचती नहीं है तो 19 जनवरी को इस पर अमेरिका में बैन लग जाएगा. इससे पहले बड़ी संख्या में अमेरिकी टिकटॉक यूजर एक दूसरी ऐप RedNoteपर शिफ्ट हो रहे हैं. पिछले दो दिनों में 7 लाख से अधिक यूजर्स इस ऐप पर आए हैं. इसने RedNoteको भी हैरान कर दिया है. कंपनी अब नए यूजर बेस के लिए अपने इंतजाम बढ़ाने में जुटी हुई है.
क्या है RedNote?
RedNote भी टिकटॉक की तरह एक वीडियो शेयरिंग ऐप है. इस पर वर्टिकल फॉर्मेट में शॉर्ट-फॉर्म दिखते हैं. चीन में इस ऐप को Xiaohongshu नाम से जाना जाता है और इसे शंघाई स्थित Xingyin इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी ने तैयार किया है. यह दुनियाभर में ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है. अमेरिकी यूजर्स की बढ़ती संख्या के कारण यह ऐप स्टोर पर एक नंबर ऐप बन गई है. 2013 में शुरू हुई इस ऐप पर 30 करोड़ यूजर्स हो चुके हैं.
इंग्लिश कंटेट की कमी बनी दिक्कत
कई बड़ी ऐप मार्केट पर लिस्टेड होने के बावजूद इस ऐप के अधिकतर UI एलिमेंट मैंड्रिन भाषा में ही है. इसके अलावा यहां अधिकतर क्रिएटर चीनी हैं और यहां इंग्लिश कंटेट की कमी है, जिसे पूरा करने के लिए अब कंपनी मेहनत कर रही है. सूत्रों का कहना है कि कंपनी ऐप पर इंग्लिश कंटेट बढ़ाने और इंग्लिश-चाइनीज ट्रांसलेशन टूल लाने पर काम कर रही है. RedNote ऐप का चीन और अन्य देशों में एक ही वर्जन उपलब्ध है. बहुत ही कम चीनी ऐप ऐसी हैं, जो अलग-अलग देशों में एक ही वर्जन इस्तेमाल कर रही है.
बाइटडांस की ही एक और ऐप के बढ़ रहे यूजर्स
एक तरफ जहां अमेरिका में बाइटडांस की एक ऐप टिकटॉक बैन होने की कगार पर पहुंच गई है, वहीं दूसरी और कंपनी की एक अन्य ऐप Lemon8 के डाउनलोड बढ़ रहे हैं. ऐपल के अमेरिकी ऐप स्टोर में यह दूसरी सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बन गई है. यह भी टिकटॉक की तरह काम करती है. इसे 2023 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था.
ये भी पढ़ें-
क्या MrBeast खरीदेंगे TikTok? कंपनी पर बैन की तारीख आई नजदीक, Elon Musk का नाम भी आगे
Read More at www.abplive.com