‘सर्जिकल साइट इंफेक्शन’ की रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी के बाद होने वाले इंफेक्शन के कारण हर साल करीब 15 लाख लोग इंफेक्शन का शिकार हो जाते हैं. ICMR की स्टडी के मुताबिक दिल्ली के एम्स और मशहूर हॉस्पिटल ने 3 हजार 90 मरीजों की सर्जरी के बाद हुई स्टडी में खुलासा हुआ है. किसी भी तरह के सर्जरी के बाद इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ तो जाता है लेकिन भारतीय हॉस्पिटल से जारी आंकड़ें में इस बात का खुलासा किया गया है.
सर्जरी के कारण इंफेक्शन के कारण 54 प्रतिशत मामले बढ़ जाते हैं
ICMR की स्टडी के मुताबिक आर्थोपेडिक सर्जरी के कई केसेस में इस बात का खुलासा किया गया है कि सर्जरी के बाद कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि इंफेक्शन के करीब 54 फीसदी मामले सामने आए हैं.सर्जरी के बाद होने वाले इंफेक्शन को सर्जिकल साइट इंफेक्शन कहा जाता है. भारत में एसएसआई के बढ़ते हुए मामलों पर कंट्रोल करने के लिए एक खास नेटवर्क लॉन्च किया गया है. इसके जरिए देश के मशहूर हॉस्पिटल में इस तरह के इंफेक्शन को रोकने में मदद की जा सकती है. स्टडी में पता चला कि 2 घंटे से ज्यादा चलने वाली सर्जरी के बाद एसएसआई का रिस्क काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इस इंफेक्शन के कारण शरीर में कई सारी बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है.
कब होता है सर्जिकल साइट्स इंफेक्शन?
सर्जरी के दौरान लगाए गए कट के कारण बैक्टीरिया का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इसके कारण सर्जिकल साइट्स इंफेक्शन का रिस्क काफी ज्यादा बढ़ जाता है. सर्जरी के बाद इंफेक्शन का खतरा भी उन लोगों को काफी ज्यादा होता है जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है. साथ ही जिन लोगों की सर्जरी के बाद ठीक से देखभाल नहीं होती है उन्हें इंफेक्शन का खतरा काफी ज्यादा होता है.
सर्जिकल साइट इंफेक्शन के लक्षण क्या होते हैं?
जिस जगह सर्जरी हुआ है अगर वहां सूजन हो जाए तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है
इंफेक्शन के कारण सर्जरी वाली जगह पर दर्द हो सकता है
इंफेक्शन के कारण सर्जरी से पस निकल सकता है
सर्जरी वाले हिस्से में दर्द के साथ बुखार रहता है
यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा
सर्जिकल साइट इंफेक्शन का इलाज कैसे किया जाता है?
इस तरह के इंफेक्शन में एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर पस निकल रहा है तो इसे पूरी तरह निकालना जरूरी है नहीं तो इंफेक्शन काफी बढ़ सकता है. अगर आपने हाल की में सर्जरी कराई है और सर्जरी वाले स्थान पर दर्द बना हुआ है और सूजन आ रही है तो इस मामले में लापरवाही न करें और तुरंत डॉक्टरों से सलाह लें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com