Job Astrology if job gets in danger it could be because of planets rahu ketu mangal shani know remedies to calm

Astrology: ग्रहों का रिश्ता मनुष्य से बहुत गहरा है. ग्रह हमारी तरक्की और पतन का कारण बन सकते हैं. नौकरी मिलने, नौकरी खोने के लिए भी ग्रह जिम्मेदार होते हैं. ज्योतिष में राहु और केतु को पापी ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है. वहीं सूर्य, शनि और मंगल को क्रूर ग्रह माना गया है.

नौकरी पर अगर खतरा मंडरा रहा हो, तो इसके लिए भी ग्रह जिम्मेदार होते हैं. शनि और मंगल क्रूर ग्रह हैं जिन्हें नौकरी समाप्ति के लिए जिम्मेदार माना गया है. वहीं अगर  सूर्य और शनि एक साथ हैं तो यह भी नौकरी के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. साथ ही अगर कुंडली के दसवें भाव में राहु-केतु या मंगल जैसे ग्रह हों, तो नौकरी छूटने के योग बनते हैं. 

इन ग्रहों के कारण खो सकते हैं नौकरी पढ़ें उपाय

  • मंगल ग्रह या कुंडली में मांगलिक दोष होने से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिसके कारण आपको जॉब से हाथ धोना पड़ सकता है. मंगल के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए  लाल कपड़े का दान करें.
  • न्याय के देवता हैं शनि देव. शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती के कारण नौकरी खोने का भय मंडरता रहता है.शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान व्यक्ति को नौकरी या बिज़नेस में परेशानी हो सकती है. जिस वजह से आप मानसिक तनाव का सामना कर सकते हैं. शनि की स्थिति को कुंडली में शुभ करने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. काले तिल शनि देव को अर्पित करें. जूते का दान करें. साथ ही शनिवार का व्रत करें.
  • राहु-केतु दोनों की पापी ग्रह हैं. इन दोनों ग्रहों के कारण व्यक्ति को करियर में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इन दोनों ग्रहों की वजह से जॉब में अचानक दिक्कतें आने लगती हैं. जिस वजह से मानसिक तनाव, आर्थिक नुकसान, एकाएक नौकरी खोने का डर भी बना रह सकता है. राहु और केतु के प्रभाव को शांत करने के लिए राहु-केतु के बीज मंत्र का जाप करें. राहु का बीज मंत्र – ”ॐ रां राहवे नमः ”. केतु का बीज मंत्र – ”ॐ क्र केतवे नमः”.  साथ ही देवी भगवती की आराधना करें.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सबसे पहले स्नान करने का मौका किसे मिलता है?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com