Paush Purnima 2025 exact date 13 or 14 january vrat puja vidhi of lord vishnu laxmi ji

Paush Purnima 2025: पौष पूर्णिमा इस बार सोमवार को पड़ने वाली जो बेहद खास है, सोमवार चन्द्र ग्रह का दिन है और चन्द्रमा पूर्णिमा तिथि को अपनी सभी कलाओं से युक्त होकर सोम तत्व का जल में सृजन करेगा. पूर्णिमा व्रत का पारण शाम में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद किया जाता है. इस बार पौष पूर्णिमा के दिन से प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ भी हो रहा है. आइए जानते हैं पौष पूर्णिमा इस साल 13 या 14 जनवरी 2025 कब है ?

पौष पूर्णिमा 13 या 14 जनवरी 2025 (Paush Purnima 13 or 14 January 2025)

  • पौष पूर्णिमा तारीख – 13 जनवरी 2025 (महाकुंभ शुरू हो रहा है)
  • चंद्रोदय समय – शाम 5.04

पौष माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 13 जनवरी 2025 को सुबह 5 बजकर 3 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 14 जनवरी 2025 को प्रात: काल 3 बजकर 56 मिनट पर होगा.

पौष पूर्णिमा के दिन ऐसे करें मां लक्ष्मी की कृपा

पौष पूर्णिमा के दिन प्रात:काल स्नान कर साफ-सुथरे कपड़े पहन लें। इसके बाद माता लक्ष्मी को हल्दी का तिलक लगाएं और उन्हें धूप-दीप दिखाएं. पौष पूर्णिमा के दिन कुछ रुपये पर हल्दी लगाकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें और फिर उसे अगले दिन अपने घर की तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करने से घर में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न नहीं होती हैं.

पौष पूर्णिमा पर स्नान के पश्चात मधुसूदन भगवान की पूजा-आराधना कर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयत्न किया जाता है, जिससे मधुसूदन की कृपा से मृत्योपरान्त भक्त को स्वर्ग में स्थान मिल सके, ऐसी धार्मिक मान्यताएं हैं.

Pausha Putrada Ekadashi 2025: क्या पुत्रदा एकादशी दिलाती है संतान सुख, इस तरह करें व्रत, श्रीहरि होंगे प्रसन्न

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com