Budh Gochar 2025 in Dhanu impact on 12 zodiac sign january horoscope

Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. आमतौर पर बुध ग्रह एक राशि में 21 दिनों तक रहता है. इस ग्रह की चाल में बदलाव का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह बुध संवाद, संचार और बुद्धि का कारक ग्रह है.ये ग्रह व्यापार, वाणिज्य, कॉमर्स, बैंकिंग, मोबाइल, नेटवर्किंग और कंप्यूटर से जुड़े क्षेत्रों को प्रभावित करता है.

24 जनवरी की शाम 5:38 मिनट तक बुध धनु राशि में ही गोचर करते रहेंगे. बुध को तर्क शक्ति का ग्रह माना जाता है. इस ग्रह के शुभ प्रभाव से नौकरी और बिजनेस में अच्छा फायदा मिलता है.

बुध ग्रह के शुभ-अशुभ

बुध ग्रह को सभी ग्रहों में युवराज का दर्जा प्राप्त है. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को एक तटस्थ और शुभ ग्रह माना गया है. बुध ग्रह अन्य ग्रहों के स्वभाव के साथ ही अपना फल देते हैं. कहने का मतलब है बुध शुभ ग्रह के साथ होने पर शुभ फल प्रदान करते हैं और अशुभ ग्रहों के संगति होने पर अशुभ फल देते हैं. बुध जब गुरु, शुक्र, सूर्य और चंद्रमा के साथ रहते हैं तो शुभ फल देते है जबकि गुरु, राहु-केतु, मंगल और शनि के साथ होने पर उनके प्रकृति के अनुसार अशुभ फल प्रदान करते हैं.

बुद्धि और वाणी का ग्रह है बुध

वाणी और बुद्धि के ग्रह बुध ग्रह के धनु राशि में आने से कई लोगों में मतभेद हो सकते हैं. कुछ देश आपस में दोस्ती बढ़ाने की जगह कूटनीतियां बनाने की कोशिश करेंगे. इसलिए लोगों को शांति से मतभेद सुलझाने की कोशिश करनी होगी. बुध ग्रह के शुभ प्रभाव से निवेश और लेन-देन में धन लाभ होता है. गले की बीमारियों में भी राहत मिलती है.

देश-दुनिया पर असर

बुध के राशि परिवर्तन से लोगों में रचनात्मकता बढ़ेगी. शेयर मार्केट बढ़ने की संभावना है. बाजार में खरीदारी बढ़ सकती है. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. अनाज और खाने की चीजों के दाम बढ़ सकते हैं. बड़े देशों के बीच इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बढ़ेगा. बड़े एग्रीमेंट या बिजनेस समझौते होने के योग बन रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लेन-देन बढ़ेगा. कुछ देशों की करंसी मजबूत होगी.

चाइना या कुछ बड़े देश नई व्यापारिक रणनीति पर काम शुरू कर सकते हैं. अचानक मौसमी बदलाव भी हो सकते. पहाड़ी क्षेत्रों से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. भारतीय स्टॉक मार्केट पर चर्चा ज्यादा. धार्मिक स्थल तीर्थ स्थल पवित्र स्थल पर कोई न कोई घटना घटित होगी. राजनीति से जुड़े नेताओं से दुखद समाचार, वाहन से जुड़ी घटना और हमला होने की संभावना.

7 राशियों के लिए शुभ

बुध की चाल में बदलाव होने से मेष, वृष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि वाले लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा. इन राशियों के लोगों को जॉब और बिजनेस में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. रुका हुआ पैसा मिलने के भी योग बन रहे हैं. लेन-देन और निवेश में फायदा हो सकता है. इसके अलावा इन राशियों के लोग बड़े कामकाज की योजनाएं बनाएंगे. इन लोगों की तर्क शक्ति भी बढ़ेगी.

2 राशियों के लिए अशुभ

बुध की चाल में बदलाव होने से तुला और मकर राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा. इन तीन राशियों के लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. सेविंग खत्म होने और निवेश में नुकसान होने की आशंका है.लेन-देन में भी सावधानी रखनी होगी. किस्मत का साथ नहीं मिल पाएगा. नसों से संबंधी रोग हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के कामकाज में बदलाव और स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं.

3 राशियों के लिए सामान्य

बुध की चाल बदलने से कर्क, कन्या और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए समय सामान्य रहेगा. इन तीन राशि वाले लोगों के सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. कामकाज को लेकर नए और बड़े लोगों से मुलाकात हो सकती है. रोजमर्रा के कामों में मेहनत भी ज्यादा करनी पड़ेगी. दौड़-भाग बनी रहेगी. साथ ही लेन-देन और निवेश सोच-समझकर करना होगा. सेहत के मामलों में इन राशि वालों को संभलकर रहना होगा.

बुध के उपाय

बुध से पीड़ित व्यक्ति को मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए और साबूत हरे मूंग का दान करना चाहिए. बुधवार के दिन गणपति को सिंदुर चढ़ाएं. बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं. दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है. पालक का दान करे. बुधवार को कन्या पूजा करके हरी वस्तुओं का दान करे.

Shani Gochar 2025: सूर्य ग्रहण और शनि गोचर एकसाथ, इन राशियों पर शनि देव बरपाएंगे कहर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com