NCC के शेयरों में 5% की दमदार रैली, कंपनी को मिला है 501 करोड़ रुपये का ऑर्डर – ncc share price jump 5 percent after rs 501 crore order from bengaluru suburban rail

कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रॉस्ट्रक्चर कंपनी NCC लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5.39 फीसदी की बढ़त के साथ 273.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक 501 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 17,190 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 364.50 रुपये और 52-वीक लो 171.65 रुपये है।

NCC को 24 महीने में पूरा करना है यह ऑर्डर

NCC को यह ऑर्डर बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना के लिए आठ स्टेशनों के कंस्ट्रक्शन के लिए मिला है। यह ऑर्डर रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) से है और इसे 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है।

कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है, “एनसीसी को बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना के लिए आठ स्टेशनों के निर्माण के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड से LoA प्राप्त हुआ है, जिसका ऑर्डर मूल्य 501 करोड़ रुपये (सभी टैक्स और जीएसटी सहित) है, जिसे कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने की तारीख से 24 महीने के भीतर एग्जीक्यूट किया जाना है।”

नवंबर 2024 में कंपनी को केन-बेतवा प्रोजेक्ट अथॉरिटी से EPC प्रोजेक्ट के लिए एक ऑर्डर मिला था, जिसका कुल मूल्य 3389.49 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 में, एनसीसी को एक निजी कंपनी से 349.70 करोड़ रुपये मूल्य का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला।

NCC के शेयरों का प्रदर्शन

NCC के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 13 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 18 फीसदी टूट चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 57 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 साल में इसने 385 फीसदी का मुनाफा कराया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com