Delhi Assembly Election 2025 date Brij Bhushan Sharan Singh big statement AAP Arvind kejriwal government

Delhi Assembly Election 2025 Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव का मंगलवार (7 जनवरी) को ऐलान होगा. उससे ठी पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री बृजभूषण शरण सिंह आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को इस बार अपने फैसले पर पुनर्विचार करना होगा, नहीं तो वहां की जन समस्याओं से पार पाना मुश्किल हो. 

यूपी से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ” दिल्ली देश का मुकुट है. देश की राजधानी है. दिल्ली के लोगों को तय करना है कि वे किसे चुनना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल की सरकार हमेशा से ही विवादों में रही है.” 

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली सरकार की सोच थोड़ा ऊपर  होनी चाहिए. शिक्षा, स्वच्छता और अन्य क्षेत्रों में दुनिया दिल्ली को कैसे देखती है, इस पर लोगों को सोचने की जरूरत है. क्या हम इसकी तुलना किसी अन्य राजधानी से कर सकते हैं? यह दिल्ली की जनता ही तय करेगी.”

ये दिल्ली को शोभा नहीं देती 

उन्होंने दिल्ली अनधिकृत कॉलोनियों की चर्चा करते हुए वहां के नाले और नालियों कितनी गंदगी है, ये दिल्ली को शोभा नहीं देती. यहां के लोगों को दिखाई नहीं देती क्या? लोकलुभावन नारे नुकसान कर रही है. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी मंगलवार को चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान कर सकते हैं. दिल्ली में एक ही फेज में चुनाव संपन्न होने की संभावना है. फरवरी के दूसरे हफ्ते के आसपास वोटिंग करवाई जा सकती है. जबकि चुनाव के नतीजे 17 फरवरी 2025 को आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव घोषणा से पहले BJP नेताओं ने AAP पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?

Read More at www.abplive.com