Astrology Using empty scissors is bad people of this country China Japan Korea also believe in this

Astrology: अक्सर खाली कैंची चलाते हुए लोगों को टोक दिया जाता है. खाली कैंची चलाने से लड़ाई होती है. इसीलिए घर के बड़े इस बात को याद दिलाते हैं और खाली कैंची चलाने के लिए मना कर देते हैं. घर में मौजूद हर एक छोटी चीज ग्रहों से जुड़ी होती है.

इस ग्रह से है कैंची का संबंध

हिंदू धर्म में किसी भी धार वाली वस्तु का संबंध राहु से होता है. इसीलिए खाली कैंची चलाने से राहु खराब होता है. इसी वजह से खाली कैंची चलाने से मना किया जाता है और इसे शुभ नहीं माना जाता है. राहु की स्थिति अगर खराब हो घर परिवार में लड़ाई झगड़े होते हैं. कलेश की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसीलिए खाली कैंची नहीं चलानी चाहिए. खाली कैंची राहु के बुरे असर को बढ़ावा देती है. कैंची को हमेशा घर में छुपा कर रखना चाहिए, ताकि यह किसी की नजरों में ना पड़े. वास्तु के अनुसार अगर कैंची को सही तरीके से नहीं रखा जाए तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

इन देशों में खाली कैंची चलाने को बुरा माना जाता है-

  • चीन- चीनी संस्कृति में भी खाली कैंची चलाने को अशुभ माना जाता है.
  • जापान- जापान में खाली कैंची चलाने को “किरू” कहा जाता है, जो अशुभ माना जाता है.
  • कोरिया- कोरिया में भी खाली कैंची चलाने को अशुभ माना जाता है.
  • ग्रीस- ग्रीस में खाली कैंची चलाने को अशुभ माना जाता है.
  • तुर्की- तुर्की में भी खाली कैंची चलाने को अशुभ माना जाता है.
  • कोरिया-कोरिया में कैंची चलाने को अशुभ माना जाता है क्योंकि इससे शिल्पकला की अवहेलना का संकेत मिलता है.

Magh Gupt Navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि कब से पड़ रही है, अभी से नोट कर लें डेट व मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com