China is facing a new virus outbreak with the Human Metapneumovirus HMPV spreading rapidly

कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद चीन इन दिनों गंभीर बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप से जूझ रहा है. रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि वायरस तेज़ी से फैल रहा है. कुछ लोगों का दावा है कि अस्पताल और श्मशान घाटों में भीड़भाड़ है. ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है. कुछ यूज़र कह रहे हैं कि इन्फ्लूएंजा ए, HMPV, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस फैल रहे हैं.

यहां तक कि यह भी दावा किया जा रहा है कि चीन ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. HMPV फ्लू जैसे लक्षण पैदा करने के लिए जाना जाता है और यह कोविड-19 जैसे लक्षण भी दिखा सकता है. वायरस के फैलने के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं.

‘SARS-CoV-2 (कोविड-19)’ नामक एक एक्स हैंडल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा गया: ‘चीन इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरसों के प्रकोप का सामना कर रहा है, जिससे अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़भाड़ दिख रही है. बच्चों के अस्पताल विशेष रूप से बढ़ते निमोनिया और ‘व्हाइट लंग’ मामलों से परेशान हैं.

इस बीच, रॉयटर्स की एक खबर में कहा गया है कि चीन के बीमारी कंट्रोल अथॉरिटी ने शुक्रवार को कहा कि निमोनिया पर निगरानी के लिए एक खास कमिटी बनाई गई है. जिसमें सर्दियों के दौरान कुछ श्वसन रोगों के मामलों में वृद्धि होने की उम्मीद है. पांच साल पहले जब कोविड-19 का कारण बनने वाला नया कोरोनावायरस पहली बार सामने आया था.

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण

1. कोरोना जैसे लक्षण

2. सर्दी-जुकाम 

3. बुखार और खांसी 

HMPV वायरस क्या है

ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस एक RNA वायरस है. यह न्युमोवायरिडे फैमिली के मेटापन्यूमोवायरस क्लास से जुड़ा हुआ है. 2001 में पहली बार डच रिसर्चर ने इसकी खोज की थी. अध्ययनों से पता चला है कि ये वायरस कम से कम 60 साल से मौजूद है. यह एक सामान्य सांस से जुड़ी समस्या है, जो पूरी दुनिया में फैल चुकी है. यह मुख्य तौर से खांसने और छींकने से निकलने वाली बूंदों से एक-दूसरे में फैसला है.  चीन के CDC की वेबसाइट के अनुसार, इस वायरस का संक्रमण काल 3 से 5 दिनों का है. HMPV से होने वाले प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बार-बार के संक्रमणों को रोकने के लिए काफी कमजोर होती है.

ये भी पढ़ें: Diabetes Care: इस खास ट्रिक्स से महिलाएं ब्लड शुगर लेवल को कर सकती हैं कंट्रोल

किसे है सबसे ज्यादा खतरा

HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बच्चे और बुजुर्गों को है. कोरोना में भी इन्हीं दोनों में ज्यादा दिक्कतें देखने को मिली थी. इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन में अलर्ट रहने को कहा गया है. सभी से साफ-सफाई रखने और बिना मास्क बाहर न जाने की अपील की जा रही है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com