Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में नया घर किस दिशा में बनवाना चाहिए को लेकर कई तरह के नियम बताए गए हैं. जिनको मानने से व्यक्ति के जीवन में आ रही कई तरह की कठिनाइयां दूर हो जाती है. अगर किसी व्यक्ति को किसी शुभ जगह पर बसना है तो शुरु से ही वास्तु का अच्छे से पालन करना पड़ेगा. वास्तु के अनुसार घर बनवाने से सूकून की नींद, सेहतमंद भोजन और प्यार- भरा अपनत्व मिलता है. व्यक्ति को नया घर लेने से पहले बहुत सोच-विचार करना चाहिए.
नया घर किस दिशा में बनवाना शुभ होता है
वास्तु के अनुसार, सबसे पहले व्यक्ति को घर ऐसी जगह पर बनवाना चाहिए जहां एक नदी, 5 तालाब, 21 बावड़ी और दो पहाड़ हो. मकान के एक सामने कोई खंभा और वृक्ष नहीं होना चाहिए. व्यक्ति को नया घर उत्तर दिशा में बनाना चाहिए क्योंकि इस दिशा में धन के स्वामी भगवान कुबेर का वास होता है और इस दिशा में ऊर्जा का स्तर भी सबसे ज्यादा होता है. घर के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर खिड़कियां,पानी के नल, किचन और बच्चों का स्टडी रुम भी उत्तर दिशा में होना चाहिए.लेकिन एक विशेष दिशा है जिससे हर किसी को बचना चाहिए. यह दिशा है-दक्षिण-पश्र्चिम. यह दिशा इसलिए शुभ नहीं है इससे घरों में विवाद और झगड़े बढ़े जाते है.
स्मार्टफोन के जरिए घर की दिशा कैसे चेक कर सकते है
- सबसे पहले, व्यक्ति को अपने फोन के गूगल मैप पर क्लिक करना है.
- नीचे दाएं कोने की तरफ उपलब्ध कंपास के आकार के आइकन पर जाना है.
- फोन में उपलब्ध जीपीएस को चालू करना है.
- सबसे आखिर में, व्यक्ति को घर के मध्य में स्थित दरवाजे की ओर मुंह करके खड़े हो जाना है जिससे दिशा का पता चल जाएगा.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के वास्तु को बिना पैसे के कैसे ठीक कर सकते हैं, वास्तु विशेषज्ञ से जानें ये शानदार उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com