Year 2025 is the year of Mars or Mangal people to give up anger and bad habits

साल 2025 की शुरूआत हो चुकी है. साल 2025 मंगल का वर्ष है यानि 2025 इसका जोड़ अगर हम करें तो 2+0+2+5=9. अंक ज्योतिष में 9 मूलांक को मंगल का अंक माना गया है.

साल 2025 की शुरूआत हो चुकी है. साल 2025 मंगल का वर्ष है यानि 2025 इसका जोड़ अगर हम करें तो 2+0+2+5=9. अंक ज्योतिष में 9 मूलांक को मंगल का अंक माना गया है.

मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति माना गया है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब मंगल किसी की जन्म कुंडली में अशुभ स्थिति में होते हैं तो उसे क्रोधी और बात बात पर नाराज होने वाला बना देते हैं.

मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति माना गया है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब मंगल किसी की जन्म कुंडली में अशुभ स्थिति में होते हैं तो उसे क्रोधी और बात बात पर नाराज होने वाला बना देते हैं.

नए साल में जिन लोगों का मूलांक 9 हैं या जिन लोगों की राशि मंगल हैं उन लोगों को साल 2025 में गुस्से से अपने आप को दूर रखना होगा. मंगल ग्रह जब खराब होता है तो इंसान क्रोध में पागलों जैसा व्यवहार कर सकता है.

नए साल में जिन लोगों का मूलांक 9 हैं या जिन लोगों की राशि मंगल हैं उन लोगों को साल 2025 में गुस्से से अपने आप को दूर रखना होगा. मंगल ग्रह जब खराब होता है तो इंसान क्रोध में पागलों जैसा व्यवहार कर सकता है.

साथ ही अगर आपका मंगल खराब है तो आपकी शादी में अड़चने आ सकती है. आपका रिश्ता हो कर छूट सकता है या आपको शादी पक्की होने में मुश्किलें आ सकती हैं.

साथ ही अगर आपका मंगल खराब है तो आपकी शादी में अड़चने आ सकती है. आपका रिश्ता हो कर छूट सकता है या आपको शादी पक्की होने में मुश्किलें आ सकती हैं.

साल 2025 में बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखें. मांसाहारी भोजन से दूर रहें. मदिरा या नशीले पदार्थों का सेवन न करें. इनसे दूरी बनाकर रखें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है.

साल 2025 में बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखें. मांसाहारी भोजन से दूर रहें. मदिरा या नशीले पदार्थों का सेवन न करें. इनसे दूरी बनाकर रखें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है.

Published at : 03 Jan 2025 07:00 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com