Aaj Ka Panchang 3 january 2025 Today vinayak chaturthi start Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang: आज 3 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और शुक्रवार है. आज साल की पहली और पौष माह की विनायक चतुर्थी है. इस दिन गणपति जी के विनायक रूप की पूजा करने वालों को सुख, धन, समृद्धि प्राप्त होती है. इस दिन अगर किसी कारण से व्रत न कर पा रहे हों तो ॐ गण गणपतये नम: इस मंत्र का 108 पार जाप करना फलदायी होता है. इससे मानसिक शांति मिलती है. लक्ष्य प्राप्ति में आ रही बाधाओं समाधान निकलता है.

विनायक चतुर्थी के दिन आंक के पेड़ की पूजा करनी चाहिए, कहते हैं इसमें बप्पा का वास होता है. साथ ही गणेश जी को शमी पत्र चढ़ाएं. घर में तरक्की एवं मान-सम्मान पाने के लिए मूषक पर बैठे गणेश जी की मूर्ति घर लाकर उनकी पूजा करनी चाहिए.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 3 january 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 3 जनवरी 2025 (Calendar 3 January 2025)














तिथि चतुर्थी (3 जनवरी 2025, प्रात: 1.08 – रात 11.39)
पक्ष शुक्ल
वार शुक्रवार
नक्षत्र धनिष्ठा
योग वज्र, रवि योग
राहुकाल दोपहर 11.08 – दोपहर 12.26
सूर्योदय सुबह 7.08 – शाम 05.27
चंद्रोदय
सुबह 9.54 – रात 9.09, 4 जनवरी, 2025
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
मकर
सूर्य राशि धनु

शुभ मुहूर्त, 3 जनवरी 2025 (Shubh Muhurat)









ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.05 – दोपहर 12.45
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.28 – शाम 05.55
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अजय काल मुहूर्त
दोपहर 12.19 – दोपहर 1.51
निशिता काल मुहूर्त रात 11.57 – प्रात: 12.52, 4 जनवरी

3 जनवरी 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 3.01 – शाम 4.19
  • गुलिक काल – सुबह 8.32 – सुबह 9.50
  • विडाल योग – रात 10.22 – सुबह 7.15, 4 जनवरी
  • भद्रा काल – दोपहर 12.25 – रात 11.39
  • पंचक – सुबह 10.47 – सुबह 7.15, 4 जनवरी

Paush Purnima 2025: पौष पूर्णिमा क्यों मानी जा रही खास ? स्नान-दान का मिलेगा दोगुना लाभ, जानें डेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com