Aquarius Yearly Horoscope 2025: कुंभ राशि वालों के लिए 2025 का वर्ष मिला-जुला रहेगा. इस वर्ष साढ़ेसाती के अंतिम चरण के कारण कुछ उतार-चढ़ाव महसूस होंगे. धन संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तथा नेत्रों में परेशानी अथवा इन्फेक्शन आदि की संभावनाएं बनी रहेगी. परिवार में भी कुछ हद तक मनमुटाव हो सकता है.
वर्ष का मध्य भाग बहुत अच्छा रहेगा. इस समय रुके और बिगड़े हुए कार्य बनना शुरू होंगे तथा उन्नति के मार्ग भी खुलेंगे. व्यवसाय करने वाले जातकों के व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा नौकरी करने वाले जातकों की सामाजिक प्रतिष्ठा अच्छी बढ़ेगी. आप अपने कार्यस्थल में एक सम्मान युक्त समय निकालेंगे. वर्ष के अंतिम भाग में दुर्घटना और चोट का भाई रहेगा इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी.
जनवरी-फरवरी:- जनवरी तथा फरवरी का महीना कुछ संघर्ष वाला रहेगा. इस समय कार्य कठिनाई से पूरे होंगे तथा पेट के रोग परेशान कर सकते हैं. धन प्राप्ति में भी कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. कीमती जेवर आदि संभाल कर रखें गुम होने का भय बना रहेगा.
मार्च-अप्रैल:- मार्च तथा अप्रैल में मानसिक संघर्ष अधिक बना रहेगा जिसके कारण सिर दर्द की परेशानी रह सकती है. जो जातक नई योजनाएं कार्यान्वित करने का सोच रहे हैं, वे सोच विचार कर ही कदम बढ़ाए, क्योंकि समय व्यर्थ में धान का खर्च होने की परिस्थितियों बनी रहेगी. जायदाद संबंधित मामलों में भी कुछ विलंब होगा और झगड़े की परिस्थितियों भी बन सकती हैं.
मई-जून:- मई तथा जून के महीने में निकट बंधुओ से कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है और पारिवारिक जीवन में भी कुछ उथल-पुथल मची रहेगी. कार्यस्थल पर शत्रुओं द्वारा षड्यंत्र किया जा सकते हैं तथा प्रतिष्ठा बिगड़ने की कोशिश की जा सकती है. लेकिन इस समय अपनी समझदारी और सूझबूझ से इन संकटों से निकल जाएंगे तथा अपने प्रतिष्ठा बचाने और बनाने में कामयाब रहेंगे. धन का खर्च भले ही होता रहेगा लेकिन कमाई का साधन भी मजबूत रहेगा.
जुलाई-अगस्त:- जुलाई तथा अगस्त का महीना रहेगा इस समय शत्रुओं के छल कपट और षड्यंत्र सामने आएंगे. सावधानी रखने की आवश्यकता रहेगी और अपनी समझदारी से मुश्किलों को पार कर जाएंगे. रुके हुए कार्य पूरे होंगे तथा उन्नति के भी योग बनेंगे. वैवाहिक जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी, परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.
सितंबर-अक्टूबर:- सितंबर तथा अक्टूबर के महीने मांगलिक कार्य संपन्न होंगे तथा प्रत्येक तरफ से लाभ प्राप्त होगा. व्यवसाय करने वाले जातके इस समय उन्नति प्राप्त करेंगे तथा नौकरी करने वाले जातकों के प्रमोशन की संभावना भी बनी रहेगी. उच्च अधिकारियों से संपर्क लाभ देंगे तथा संतान की ओर से भी कुछ शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे. शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा.
नवंबर-दिसंबर:- नवंबर तथा दिसंबर के महीने में कुछ उलझन का सामना करना पड़ेगा. क्रोध की अधिकता रहेगी तथा मानसिक तनाव और घरेलू झगड़े बढ़ सकते हैं. वैवाहिक जीवन में भी कुछ कड़वापन आ सकता है. कमाई के साधन कुछ कमजोर पड़ सकते हैं तथा धन का खर्च भी बढ़ जाएगा. इस समय मन को शांत रखने की आवश्यकता रहेगी.
ये भी पढ़ें: Capricorn Yearly Horoscope 2025: मकर वार्षिक राशिफल 2025, उतावलेपन और जल्दबाजी से बचें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com