How to Use Room Heater: सर्दियों का मौसम आते ही हीटर का इस्तेमाल बढ़ जाता है. लेकिन इसके साथ ही बिजली के बढ़ते बिल की चिंता भी सताने लगती है. क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप हीटर का पूरा आनंद ले सकते हैं और बिजली का बिल भी कम रख सकते हैं? आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
सही Room Heater का चयन करें
हीटर खरीदते समय एनर्जी-इफिशिएंट मॉडल चुनें. कंवेक्शनल हीटर छोटे कमरे के लिए और ऑयल-फिल्ड रेडिएटर बड़े कमरे के लिए सबसे बेहतर होते हैं. एनर्जी स्टार रेटिंग वाले हीटर का इस्तेमाल करें, जो कम बिजली खपत करते हैं.
कमरे को ठीक से सील करें
हीटर चलाते समय सुनिश्चित करें कि दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह बंद हों. कमरे के गैप्स को भरने के लिए दरवाजों के नीचे ड्राफ्ट स्टॉपर्स और खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगाएं. हवा का बाहर जाना या ठंडी हवा का अंदर आना हीटर की खपत बढ़ाता है.
Temperature को सही सेट करें
हीटर का टेम्परेचर जरूरत से ज्यादा न बढ़ाएं. 18-20 डिग्री सेल्सियस का टेम्परेचर सर्दियों के लिए पर्याप्त है. हीटर में अगर थर्मोस्टेट है तो उसे ऑन रखें, ताकि हीटर तापमान के अनुसार काम करे.
टाइमर और ऑटो कट फीचर का इस्तेमाल करें
हीटर को पूरी रात चलाने की बजाय टाइमर का उपयोग करें. ऑटो कट फीचर वाला हीटर इस्तेमाल करें, जो तय तापमान पर अपने आप बंद हो जाए.
कमरे को गर्म बनाए रखने के उपाय
हीटर चलाने के साथ ही मोटे कालीन और गर्म कपड़ों का उपयोग करें. कमरे में धूप आने दें ताकि प्राकृतिक गर्मी मिले. अतिरिक्त बिजली उपकरणों को बंद रखें जो अनावश्यक ऊर्जा खपत करते हैं. सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल आरामदायक बनाता है, लेकिन सही तकनीक और आदतें अपनाकर आप अपने बिजली बिल को नियंत्रित रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
अपने फोन से अभी डिलीट कर दें ये 15 फर्जी Loan Apps, जाल में फंस चुके हैं 80 लाख से ज्यादा लोग
Read More at www.abplive.com