मुजफ्फरनगर के तितावी में दूध बेचने वाले युवक ने युवती के साथ करी छेड़छाड़, महिलाओं ने आरोपी को जमकर पीटा

मुजफ्फरनगर। थाना तितावी क्षेत्र के एक गांव में दूध खरीदने का काम करने वाले विशेष समुदाय के एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। महिलाओं व युवती ने उसकी पिटाई की तो वह बचने के लिए एक घर में जा घुसा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले गई।

तितावी थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ौसी गांव का विशेष समुदाय का युवक घरों से दूध खरीदने का कार्य करता है। आरोप है कि वह आते जाते समय एक युवती के साथ छेड़छाड़ करता था।

वह कई दिनों से युवती को रोजाना अपना मोबाइल नंबर बताता था। रविवार शाम वह रोजाना की तरह दूध लेने के लिए गांव में आया तो उसने युवती को देखकर उसे अपने पास आने का इशारा किया। वह युवती को मोबाइल देने लगा। युवक की हरकत के बारे में युवती ने अपने परिजनों को जानकारी दी। इस दौरान आरोपी युवक वहां से भाग कर एक किसान के घर पर भैंस का दूध निकालने लगा। उसके पीछे महिलाएं और पुरुष वहां पहुंच गए।

युवक को पकड़ कर महिलाओं व युवती ने उसकी पिटाई कर दी। आरोपी युवक अपनी जान बचाने के लिए एक मकान में घुस गया। उसने अंदर से दरवाजे को बंद कर लिया। एक किसान तथा उसके पड़ोसियों ने युवक को बचाना चाहा, तो गांव के लोग उसे बाहर निकालने की बात करने लगे। इस दौरान मकान के अंदर बंद युवक ने डायल 112 और तितावी पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान से बाहर निकाल कर युवक को अपने साथ ले गई। तितावी पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

Read More at www.asbnewsindia.com