Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 30 दिसंबर को भारी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स अपने दिन के उच्च स्तर से करीब 850 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 23,650 के नीचे चला गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 81,000 करोड़ रुपये डूब गए। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ओर से निकासी और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। आज के कारोबार के दौरान कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल, कमोडिटी, रियल्टी और बैकिंग शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 450.94 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 78,248.13 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 168.50 अंक या 0.71 फीसदी लुढ़ककर 23,644.90 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹81,000 करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 30 दिसंबर को घटकर 441.50 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 27 दिसंबर को 442.31 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 81,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 81,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयर हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें जोमैटो (Zomato) के शेयरों में 4.33 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक (HCL Tech), सन फार्मा (Sun Pharma) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर 0.77 फीसदी से लेकर 2.04 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 22 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाइटन (Titan), टाटा स्टील (Tata Steel), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 1.38 फीसदी से 1.57% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,633 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,267 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,489 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,633 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 145 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 186 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 117 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
यह भी पढ़ें- ₹1450 तक जा सकता है ज्योति CNC का शेयर? IPO से लेकर अब तक 317% का दिया रिटर्न
Read More at hindi.moneycontrol.com