is mucus in your chest and you are suffering from a cold and cough read full article in hindi

सर्दियों में ज्यादातर लोग खांसी-जुकाम से परेशान रहते हैं. वहीं बारिश और ठंड के मौसम में लोग तेजी से वायरल बीमारियों, सर्दी-जुकाम और खांसी की चपेट में आ जाते हैं. खांसी की वजह से छाती में बलगम जम जाता है, जिससे परेशानी और भी बढ़ जाती है. कई बार सीने में जकड़न की वजह से सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. लंबे समय तक फेफड़ों में संक्रमण रहने से निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. कई बार छाती में बलगम इतना जम जाता है कि रात को चैन से सोना मुश्किल हो जाता है. अगर आपकी छाती में बलगम जम गया है और आपको सर्दी-खांसी हो रही है तो तुरंत यह काढ़ा बनाकर पी लें. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.

कई बार छाती में बलगम इतना जम जाता है कि रात को चैन से सोना मुश्किल हो जाता है. अगर आपकी छाती में भी बलगम जमा हो गया है और आप सर्दी-खांसी की समस्या से परेशान हैं तो तुरंत यह काढ़ा बनाकर पी लें. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.

आवश्यक सामग्री:
3 चम्मच अजवाइन, 2 लहसुन की कलियां, 2 लौंग, 2 काली मिर्च

काढ़ा बनाने की विधि:
काढ़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें. एक बड़े गिलास में पानी भरकर पैन में डालें. अब पैन को गैस पर रखें. अब इसमें 3 चम्मच अजवाइन और 2 लहसुन की कलियां डालें. कुछ देर बाद इसमें पिसी हुई लौंग और काली मिर्च डालें. अब इस पानी को अच्छे से पकने दें.

ये भी पढ़ें: किस उम्र के बाद होती हैं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह वाली जेरियाट्रिक बीमारियां, किन-किन अंगों पर डालती हैं असर?

जब काढ़ा उबलकर आधा हो जाए तो गैस की आंच बंद कर दें. अब काढ़े को छान लें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा नमक भी मिला सकते हैं. अब इस काढ़े को पी लें. इसे दिन में सिर्फ दो बार पीने से आपकी सर्दी-खांसी दूर हो जाएगी. साथ ही गले की खराश से भी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: प्रिजर्वेटिव्स खाना खाने से कई तरह की नसों की बीमारियां हो सकती है, जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय

काढ़ा पीने के फायदे: काढ़ा पीने से न सिर्फ छाती में जमा बलगम साफ होता है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से आप सर्दी-खांसी और मौसमी बीमारियों की चपेट में नहीं आते.

ये भी पढें: 30 के बाद महिलाओं को जरूर करवाना चाहिए ये टेस्ट, हेल्थ एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com