Libra Horoscope 2025 Health: तुला राशि वालों की सेहत नए साल में कैसी रहेगी? सेहत की चिंता सभी को रहती है. क्योंकि अच्छी सेहत व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है. स्वास्थ्य अच्छा हो तो आप धन-जीवन हर चीज का आनंद ले सकते हैं. इसलिए सेहत धन या फिर भौतिक स्वामित्व से कहीं अधिक अमूल्य संपत्ति है.
नए साल में आप फिट रहेंगे या आपको सेहत के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. वार्षिक राशिफल 2025 में जानेंगे तुला राशि वालों के सेहत के बारे में. आइये जानते हैं पूरा साल आपकी सेहत के लिए कैसा रहेगा और कब-कब आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.
तुला राशि स्वास्थ्य राशिफल 2025 (Tula Rashifal 2025 Health)
- 04 फरवरी तक षष्ठ भाव के देव गुरु अष्टम भाव में वक्री रहेंगे जिससे हेल्थ में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है. फालतू की टेंशन हो सकती है. वहीं साल का दूसरा भाग आत्मविश्वास में बढ़त के साथ सेहत में फायदेमंद रहता नजर आ रहा है और आपकी सेहत में सुधार लाएगा.
- 29 मार्च से 17 मई तक षष्ठ भाव में शनि-राहु का श्रापित दोष रहेगा जिससे हेल्थ रिलेटेड छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहेंगी. कुछ शारीरिक समस्याएं आ सकती है.
- 13 जुलाई से 28 नवंबर तक शनि षष्ठ भाव में वक्री रहेंगे जिससे ब्लड प्रेशर, हेडेक, बुखार जैसे इश्यूज हावी हो सकते हैं. यदि हार्टबर्न की परेशानी है तो आपको खासतौर से सचेत रहने की जरूरत है.
तुला राशि के लिए उपायः प्रत्येक शुक्रवार व्रत करें इस दिन सफेद वस्त्र में सफेद पुष्प लेकर अपनी कुलदेवी को अर्पण करें. शुक्र यंत्र स्थापित कर नित्य विधिवत् पूजा करें. सफेद चंदन की माला से ऊँ शुं शुक्राय नमः मंत्र का नित्य 15 से 20 मिनट जाप करें.
ये भी पढ़ें: Libra Yearly Love Horoscope 2025: तुला राशि के लव लाइफ में रहेंगी चुनौतियां, पढ़ें वार्षिक लव राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com