Rahu Ketu Gochar 2025 these zodiac signs will get harm from this planetry movement or transit in new year

Rahu Ketu Gochar 2025: साल 2025 एक महत्वपूर्ण वर्ष होने वाला है. साल 2025 में कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे. राहु और केतु (Rahu-Ketu) इन दोनों ही ग्रहों को ज्योतिष में पापी ग्रह माना गया है. राहु और केतु दोनों ही ग्रह 18 महीने के बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं.

इस समय राहु (Rahu) मीन राशि में विराजमान हैं. साल 2025 में 18 मई, 2025 राहु का गोचर कुंभ राशि में होगा. वहीं केतु (Ketu) ग्रह इस समय कन्या राशि में विराजमान हैं तो 18 साल के बाद 18 मई 2025 को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इन दोनों ही ग्रहों के गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेंगा. लेकिन इन राशियों पर असर सबसे ज्यादा नजर आ सकता है. जानें कौन-सी हैं वो राशियां जिनको लग सकता है जोर का झटका.

मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों साल 2025 में 18 मई के बाद सावधान रहना होगा. भाग्य आपका साथ कम देगा. आर्थिक रुप से आप परेशान हो सकते हैं. आपका कोई अपना आपको धोखा दे सकता है. नौकरी करते हैं तो आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों को साल 2025 में 18 मई ,के बाद संभलकर रहने की जरुरत है. केतु का गोचर सिंह राशि में होगा. इस दौरान आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है. आपके जरुरी काम अटक सकते हैं और पैसा कहीं फंस सकता है. बच्चों का ख्याल रखें. करियर में ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है. फैमली में किसी से अनबन की स्थिति बन सकती है. रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए साल 2025 18 मई के बाद कठिन हो सकता है. राहु का गोचर कुंभ राशि में होगा. बिजनेस में आपकी योजनाएं विफल हो सकती है. लाभ की स्थिति कम रहेगी. शादी करने का प्लान कर रहे हैं तो रिश्ते को समझ और जांच पड़ाल के बाद ही आगे बढ़ें. आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिए कठिन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- मकर धन राशिफल 2025: मकर राशि 2025 में वृद्धि के साथ आगे बढ़ेगी नई राह, पढ़ें वार्षिक राशिफल

अस्वीकरण: यहां चार्टर्ड सूचना सिर्फ अभ्यर्थियों और विद्वानों पर आधारित है। यहां यह जरूरी है कि  ABPLive.com  किसी भी तरह की सहमति, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या सिद्धांत को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Read More at www.abplive.com