Happy New Year 2025 start your day with darshan in these temples of Mathura

नए साल की शुरुआत ज्यादातर लोग मंदिर, गुरुद्वारों में माथा टेक कर करते हैं. साल 2025 की शुरुआत श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करके करेंगे.

नए साल की शुरुआत ज्यादातर लोग मंदिर, गुरुद्वारों में माथा टेक कर करते हैं. साल 2025 की शुरुआत श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करके करेंगे.

अगर आप भी नए साल पर कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं को आप मथुरा जाकर बांके बिहारी के मंदिरों में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आप भी नए साल पर कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं को आप मथुरा जाकर बांके बिहारी के मंदिरों में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

नए साल की शुरूआत में देशभर के प्रसिद्ध मंदिरों  में श्रृ्द्धालुओं भारी संख्या में पहुंचते हैं और अपने आराध्या के दर्शन करते हैं.

नए साल की शुरूआत में देशभर के प्रसिद्ध मंदिरों में श्रृ्द्धालुओं भारी संख्या में पहुंचते हैं और अपने आराध्या के दर्शन करते हैं.

इस दौरान लोग बृजधाम के गोकुल, बरसाना, गोवर्धन और नन्दगांव के मंदिरों में दर्शन करते हैं, लेकिन वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच दर्शन करने का अलग उत्साह होता है.

इस दौरान लोग बृजधाम के गोकुल, बरसाना, गोवर्धन और नन्दगांव के मंदिरों में दर्शन करते हैं, लेकिन वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच दर्शन करने का अलग उत्साह होता है.

हर साल नए साल पर लाखों श्रद्धालु वृंदावन आते हैं. इस साल भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है. भक्त  बांके बिहारी  मंदिर, श्री गरुड़ गोविंद जी का मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, निधिवन, प्रमे मंदिर, बांके बिहारी मंदिर आदि के दर्शन करते हैं.

हर साल नए साल पर लाखों श्रद्धालु वृंदावन आते हैं. इस साल भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है. भक्त बांके बिहारी मंदिर, श्री गरुड़ गोविंद जी का मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, निधिवन, प्रमे मंदिर, बांके बिहारी मंदिर आदि के दर्शन करते हैं.

वहीं साथ ही गोवार्धन पर्वत, रमन रेती, नंद महल आदि मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के आप नए साल में दर्शन कर सकते हैं. यह कृष्ण भूर्मि लोगों को आकृर्षित करती है.

वहीं साथ ही गोवार्धन पर्वत, रमन रेती, नंद महल आदि मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के आप नए साल में दर्शन कर सकते हैं. यह कृष्ण भूर्मि लोगों को आकृर्षित करती है.

Published at : 27 Dec 2024 07:00 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com