Tips to Wake up in Winter Morning : कड़कडा़ती ठंड में रजाई-कंबल से बाहर आने का मन नहीं करता है. सुबह-सुबह ऑफिस जाने के लिए तैयार होना है लेकिन नींद नहीं खुल पाती है. किसी तरह आंख खुल भी गई तो लगता है थोड़ा और सो लिया जाए. कई बार इस आलस की वजह से लेट भी हो जाता है. इससे पूरे दिन का रुटीन भी खराब होती है. अगर आप भी ठंड वाली सुबह उठ नहीं पाते हैं और आलस की चादर में लिपटे रहते हैं तो यहां जानिए कुछ ऐसे टिप्स, जो सुबह जल्दी उठने में आपकी मदद कर सकते हैं…
यह भी पढ़ें: सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा
सर्दी में सुबह जल्दी कैसे उठें
1. रात में ही बना लें अगले दिन का प्लान
सर्दी की सुबह जल्दी उठने के लिए रात में सोने से ठीक पहले सुबह का प्लान बना लें. इससे मोटिवेशन मिलती है. इसमें आप एक्सरसाइज, मेडिटेशन या पढ़ाई जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं. लक्ष्य याद रहने पर नींद जल्दी खुल जाती है.
2. रात को जल्दी सो जाएं
अगर आप सुबह जल्दी उठना चाहते हैं तो रात में जल्दी सोएं. ऐसा करने से सुबह-सुबह नींद जल्दी खुल जाती है. इससे आपकी सही दिनचर्या बनी रहेगी और आप ऑफिस के लिए लेट भी नहीं होंगे.
3. अलार्म सेट करें
4. रात में खुद को रिलैक्स होने दें
सुबह जल्दी उठने के लिए बॉडी का रिलैक्स होना काफी जरूरी होता है. इसलिए सोनेसे पहले आप मेडिटेशन, मेडिटेशन या फिर किसी तरह की बुक पढ़ सकते हैं. इससे नींद अच्छी आती है और सुबह जल्दी खुल जाती है.
5. स्मार्टफोन सही समय पर बंद करें
रात में सोने से करीब एक घंटे पहले फोन बंद कर देना चाहिए. इससे सुबह उठने में काफी मदद मिलती है. इस तरह की आदत बनाकर सुबह-सुबह आलस भगा सकते हैं और ऑफिस के लिए लेट भी नहीं होंगे.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com