Rashifal 16 December 2024 today free horoscope by top astrologer

मेष राशि वाले रिश्तेदारों की मदद कर सकते हैं. जॉब में प्लान प्रगति करेंगे.बिजनेसमैन कम अनुभवी या अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई बड़ा निवेश न करें. आज जॉब में आपक परफॉमेंस अच्छी रहेगी.करीबी रिश्तों की डोर मजबूत रखने के लिए रिश्तों में निष्पक्षता बनाए रखें.टेक्नॉलजी स्टूडेंट्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन वो अपनी टारगेट पर डटे रहेंगे. बात करें लव-लाइफ की तो आपको लवर से कोई सरप्राईज मिल सकता है.

मेष राशि वाले रिश्तेदारों की मदद कर सकते हैं. जॉब में प्लान प्रगति करेंगे.बिजनेसमैन कम अनुभवी या अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई बड़ा निवेश न करें. आज जॉब में आपक परफॉमेंस अच्छी रहेगी.करीबी रिश्तों की डोर मजबूत रखने के लिए रिश्तों में निष्पक्षता बनाए रखें.टेक्नॉलजी स्टूडेंट्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन वो अपनी टारगेट पर डटे रहेंगे. बात करें लव-लाइफ की तो आपको लवर से कोई सरप्राईज मिल सकता है.

वृषभ राशि वाले आज पैसों का इंवेस्टमेंट सोच समझ कर करें,जॉब करते हैं तो ऑफर मिलने पर मामूली शर्तों के चलते जॉब को हाथ से न जाने दें. जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े.बिजनेसमैन को दिमागी तौर पर सक्रिय रहते हुए निर्णय लेने होंगे, जल्दबाजी में किसी भी निर्णय को लेने से बचें. सोशल लेवल पर कुछ लोगों से मुलाकात हो सकती है.

वृषभ राशि वाले आज पैसों का इंवेस्टमेंट सोच समझ कर करें,जॉब करते हैं तो ऑफर मिलने पर मामूली शर्तों के चलते जॉब को हाथ से न जाने दें. जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े.बिजनेसमैन को दिमागी तौर पर सक्रिय रहते हुए निर्णय लेने होंगे, जल्दबाजी में किसी भी निर्णय को लेने से बचें. सोशल लेवल पर कुछ लोगों से मुलाकात हो सकती है.

मिथुन राशि वालों का मन आज शांत रहेगा.नौकरीपेशा लोगों की दिन की शुरुआत थोडी भागदौड़ वाली हो सकती है. इसलिए एनर्जेटिक बने रहने की कोशिश करते रहें. बढ़िया इनकम आपके बिजनस में आपके काम की गति को बढ़ाने में सहायक रहेगी. आप अपनी गुप्त बातें किसी बाहरी व्यक्ति के साथ सा करने से बचें, लोगों पर अत्यधिक भरोसा घातक साबित हो सकता है.

मिथुन राशि वालों का मन आज शांत रहेगा.नौकरीपेशा लोगों की दिन की शुरुआत थोडी भागदौड़ वाली हो सकती है. इसलिए एनर्जेटिक बने रहने की कोशिश करते रहें. बढ़िया इनकम आपके बिजनस में आपके काम की गति को बढ़ाने में सहायक रहेगी. आप अपनी गुप्त बातें किसी बाहरी व्यक्ति के साथ सा करने से बचें, लोगों पर अत्यधिक भरोसा घातक साबित हो सकता है.

कर्क राशि वालों को नए सम्पर्क से हानि होगी. वर्कप्लेस पर आलस्य से बचते हुए कार्य को बनाने के लिए लगे रहना होगा, प्रयासों को जारी रखें, जल्दी ही प्रमोशन भी मिलेगा. जॉब करते हुए विचलित ना हो, मन कहीं तन कहीं वाली स्थिति आपको काम में बहुत पीछे रख सकती है. वर्कप्लेस पर कान में बोरियत  महसूस होती रहेगी.

कर्क राशि वालों को नए सम्पर्क से हानि होगी. वर्कप्लेस पर आलस्य से बचते हुए कार्य को बनाने के लिए लगे रहना होगा, प्रयासों को जारी रखें, जल्दी ही प्रमोशन भी मिलेगा. जॉब करते हुए विचलित ना हो, मन कहीं तन कहीं वाली स्थिति आपको काम में बहुत पीछे रख सकती है. वर्कप्लेस पर कान में बोरियत महसूस होती रहेगी.

सिंह राशि वालों की इनकम बढ़ सकती है.आप वर्कप्लेस पर सभी पर अपने बढ़िया इम्प्रेशन के लिए जो भी कदम बढाएंगे.बिजनेस पार्टनर के साथ नई पहल करने का प्रयास करें व्यापारिक उन्नति के लिए यह बहुत जरूरी हैं.समाज में आपके परिवार की प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है.आपको वाहन की सेहत का भी ध्यान रखना है, समय-समय पर उसकी सर्विस करते रहें.

सिंह राशि वालों की इनकम बढ़ सकती है.आप वर्कप्लेस पर सभी पर अपने बढ़िया इम्प्रेशन के लिए जो भी कदम बढाएंगे.बिजनेस पार्टनर के साथ नई पहल करने का प्रयास करें व्यापारिक उन्नति के लिए यह बहुत जरूरी हैं.समाज में आपके परिवार की प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है.आपको वाहन की सेहत का भी ध्यान रखना है, समय-समय पर उसकी सर्विस करते रहें.

कन्या राशि वालों का आज का दिन अच्छा रहेगा. आज  काम करने का नशा व जोश आप में रहेगा. नौकरीपेशा लोगों की मेहनत और काम से बॉस खुश होकर सैलरी बढ़ा सकते हैं. जॉब करने वालों के को पिछले किये गए प्रयासों को देखते हुए सम्मानित किया जा सकता है, यश में वृद्धि हो सकती है.

कन्या राशि वालों का आज का दिन अच्छा रहेगा. आज काम करने का नशा व जोश आप में रहेगा. नौकरीपेशा लोगों की मेहनत और काम से बॉस खुश होकर सैलरी बढ़ा सकते हैं. जॉब करने वालों के को पिछले किये गए प्रयासों को देखते हुए सम्मानित किया जा सकता है, यश में वृद्धि हो सकती है.

तुला राशि वालों के धार्मिक कार्यों में रूकावट आए . ऑफिस में वर्क लोड बढ़ सकता है, जिस कारण मन कुछ व्यथित रहेगा. लेकिन आपकी कार्यशैली सभी को आपकी और आकृर्षित करेंगी. आपके नौकरी करने के कौशल की सीनियर्स द्वारा तारीफ की जा सकती है. शेयर मार्केट के बिजनेस से जुड़े लोगों को कोई बड़ा मुनाफा होने की संभावना है.

तुला राशि वालों के धार्मिक कार्यों में रूकावट आए . ऑफिस में वर्क लोड बढ़ सकता है, जिस कारण मन कुछ व्यथित रहेगा. लेकिन आपकी कार्यशैली सभी को आपकी और आकृर्षित करेंगी. आपके नौकरी करने के कौशल की सीनियर्स द्वारा तारीफ की जा सकती है. शेयर मार्केट के बिजनेस से जुड़े लोगों को कोई बड़ा मुनाफा होने की संभावना है.

वृश्चिक राशि वालों अनसुलझे मामलों में समस्या आएगी. ऑफिस की ओर से महत्वपूर्ण लेनदेन करना पड़ सकता है, लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करें क्योंकि बाद में आपको बॉस को जवाब भी देना है. जॉब करने वालों के को Promotion मिलने की संभावना है, उनके को-वर्कर अप्रत्यक्ष रूप में बाधक बन सकते हैं. बिजनेस में पार्टनर के साथ रिलेशन मधुर उखें क्योंकि विवाद होने की आशंका दिख रही है.

वृश्चिक राशि वालों अनसुलझे मामलों में समस्या आएगी. ऑफिस की ओर से महत्वपूर्ण लेनदेन करना पड़ सकता है, लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करें क्योंकि बाद में आपको बॉस को जवाब भी देना है. जॉब करने वालों के को Promotion मिलने की संभावना है, उनके को-वर्कर अप्रत्यक्ष रूप में बाधक बन सकते हैं. बिजनेस में पार्टनर के साथ रिलेशन मधुर उखें क्योंकि विवाद होने की आशंका दिख रही है.

धनु राशि वालों को साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ. वर्कप्लेस पर को-वर्कर और सीनियर से अहंकार की लड़ाई करने से बचें, उनके साथ अहंकार की लडाई भविष्य के लिए महंगी पड़ सकती है. सर्विस में आप किसी की सहायता करके सुकून महसूस करेंगे. वर्कप्लेस पर कुछ पुरानी बाधाएं और मुश्किलें स्वतः ही दूर हो जाएगा.

धनु राशि वालों को साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ. वर्कप्लेस पर को-वर्कर और सीनियर से अहंकार की लड़ाई करने से बचें, उनके साथ अहंकार की लडाई भविष्य के लिए महंगी पड़ सकती है. सर्विस में आप किसी की सहायता करके सुकून महसूस करेंगे. वर्कप्लेस पर कुछ पुरानी बाधाएं और मुश्किलें स्वतः ही दूर हो जाएगा.

मकर राशि वालों को शत्रुओं से छुटकारा मिला. बॉस की शर्तों पर काम करना पड़ सकता है, आगे बढ़ना है तो स्वाभिमान को बीच में मत लाए. जॉब करने वालों के को लाभकारी प्रोजेक्ट मिलेंगे, जो उनके करियर को चार चांद लगाने में मदद करेंगे.

मकर राशि वालों को शत्रुओं से छुटकारा मिला. बॉस की शर्तों पर काम करना पड़ सकता है, आगे बढ़ना है तो स्वाभिमान को बीच में मत लाए. जॉब करने वालों के को लाभकारी प्रोजेक्ट मिलेंगे, जो उनके करियर को चार चांद लगाने में मदद करेंगे.

कुंभ राशि वालों को आज होगा लाभ. किसी भी अवसर का जमकर फायदा उठाएं और मेहनत करने में जी चोरी न करें. ग्रोथ हमेशा अधिक मेहनत और लगन से काम करने के लिए उत्साह बढाती है. आपके पॉजिटिव रवैये के चलते वर्कप्लेस पर आपके सारे काम बनते चले जाएंगे.

कुंभ राशि वालों को आज होगा लाभ. किसी भी अवसर का जमकर फायदा उठाएं और मेहनत करने में जी चोरी न करें. ग्रोथ हमेशा अधिक मेहनत और लगन से काम करने के लिए उत्साह बढाती है. आपके पॉजिटिव रवैये के चलते वर्कप्लेस पर आपके सारे काम बनते चले जाएंगे.

मीन राशि वालों की शादीशुदा लाइफ में तूफान आ सकता है. अपने मन की बात के साथ ही लाइफ पार्टनर के दिल की बात को समझने में पीछे न रहें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन पौष्टिक पदार्थों का सेवन करते रहें ताकि शरीर स्वस्थ और साथ में निरोगी बना रहे.बिजनेसमैन पार्टनर की अनुपस्थिति में निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं.

मीन राशि वालों की शादीशुदा लाइफ में तूफान आ सकता है. अपने मन की बात के साथ ही लाइफ पार्टनर के दिल की बात को समझने में पीछे न रहें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन पौष्टिक पदार्थों का सेवन करते रहें ताकि शरीर स्वस्थ और साथ में निरोगी बना रहे.बिजनेसमैन पार्टनर की अनुपस्थिति में निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं.

Published at : 16 Dec 2024 06:30 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com