अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, जम गई हैं सड़कें; सैन फ्रांसिस्को के लिए चेतावनी जारी

America Ice Storm- India TV Hindi

Image Source : AP
America Ice Storm

ओमाहा: अमेरिका में इस साल का पहला बर्फीला तूफान आ चुका है और लाखों लोगों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। अमेरिका के आयोवा एवं पूर्वी नेब्रास्का में बर्फीले तूफान ने तबाही मचा दी है। बर्फीले तूफान के कारण सड़कों पर बर्फ जम गई और कई वाहनों के फिसलने की घटनाओं के कारण ‘इंटरस्टेट 80’ राजमार्ग को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है। हालत ये हैं कि विजिबिलिटी भी लगभग जीरो तक पहुंच गई है। क्षेत्र में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रम तूफान की वजह से रद्द कर दिए गए हैं। इस बीच पूर्वी नेब्रास्का में सड़कों पर जमी बर्फ के कारण हुई एक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। लोगों से कहा गया है कि जरूरत होने पर ही वो घरों से बाहर निकलें।

चल रही हैं तेज बर्फीली हवाएं

‘वाशिंगटन काउंटी शेरिफ’ कार्यालय ने बताया कि 57 वर्षीय महिला ‘हाईवे-30’ पर अपने वाहन पर से नियंत्रण खो बैठी और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक के चालक को मामूली चोटें आई हैं। अन्य स्थानों पर 96 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण सैन फ्रांसिस्को में तूफान की चेतावनी जारी की गई है। सबसे बड़ा खतरा इस समय टॉरनैडो के का है। ऐसे मौसम में अगर टॉरनैडो बन गए तो वो भयानक तबाही मचा सकते हैं। इससे जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है।

America Ice Storm

Image Source : AP

America Ice Storm

सैन फ्रांसिस्को में दिखने लगा तूफान का असर

मौसम विभाग के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को में तेज हवाओं के कारण कार और सड़कों पर कुछ पेड़ गिर गए। सैन फ्रांसिस्को में 2005 के बाद से कोई तूफान नहीं आया है। कैलिफोर्निया के मोंटेरे में मौसम विभाग के कार्यालय में मौसम विज्ञानी रोजर गैस ने कहा, ‘‘यह सैन फ्रांसिस्को में संभावित तूफान की पहली चेतावनी है। मेरा मानना है कि 2005 में चेतावनी के लिए रडार पर कोई स्पष्ट संकेत नहीं था।’’ (एपी)

यह भी पढ़ें:

रूस के हमलों का यूक्रेन ने दिया जोरदार जवाब, ड्रोन अटैक कर मचा दी तबाही

यूनान में क्रेते द्वीप के पास डूबी शरणार्थियों से भरी नाव, 5 लोगों की मौत; कई लापता

Latest World News

Read More at www.indiatv.in