Deputy CM Samrat Chaudhary Targets Rjd Lalu Prasad Yadav family to Mai Behan Maan Yojana | डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने ‘माई-बहन मान’ योजना को लेकर लालू यादव परिवार को घेरा, कहा

Bihar News: राजद नेता तेजस्वी यादव की माई बहन मान योजना की घोषणा पर बीजेपी ने निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने लालू प्रसाद यादव के 15 साल देखा हैं. कैसे उन्होंने लोगों को लूटा, 950 करोड़ का चारा घोटाला किया. नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लिखवाने का काम किया, बिहार की जनता यह जानती है. बिहार की जनता किसी भी हालत में लालू प्रसाद के परिवार को बिहार की सत्ता नहीं देगी.

तेजस्वी यादव की घोषणा पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि वादे का पिटारा लेकर ट्वीटर ब्वाय तेजस्वी यादव ने जनता को दर्शन दिए हैं. केवल हवाहवाई दावे और वादे करना उनका काम है. तेजस्वी यादव ने बिहार की महिलाओं से वादा किया है अगर उनकी सरकार बनेगी तो 2500 रुपये हर महीने देंगे, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि किन महिलाओं को पैसे देंगे, उनका आधार क्या होगा, तो इसपर वे कुछ बोल नहीं पाए वे केवल हवाई संस्कृति वाले शहजादे हैं. 

महिलाओं के बारे में क्या सोच रखते हैं? 
विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ये भूल गए हैं लेकिन बिहार के लोग नहीं भूले कि इनके परिवार के लोग महिलाओं के बारे में क्या सोच रखते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही उनके पिता लालू प्रसाद यादव के बयान में भी उसकी झलक दिखाई दी थी. उन्होंने कहा कि जब बिहार में इनके माता-पिता की सरकारें थी तब महिलाएं घर से बाहर निकलने से भी कतराती थी. जबकि हमारी एनडीए की सरकार ने महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सामाजिक स्थिति को बहुमुखी तरीके से सुधारने का काम किया है.

इसी वजह से महिलाएं शिक्षा और रोजगार में राज्य में एक तिहाई से अधिक का योगदान दे रही है. पंचायती राज व्यवस्था में आज महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गई है.

यह भी पढ़ें: ‘माई-बहिन मान’ योजना को लेकर RJD सांसद मनोज कुमार झा का बड़ा दावा, कहा- ‘केवल चुनावी मुद्दा नहीं है…’

Read More at www.abplive.com