Rashifal 14 December 2024 today free horoscope by top astrologer

मेष राशि वाले के आज प्रॉपर्टी से जुड़े मामले सुलझ सकते हैं, वर्कप्लेस पर आप तरक्की की राह की पर आगे बढ़ेंहे. आज एक्टिव होकर किसी भी काम को करें. जॉब करने वाले आज फ्रेंडली होकर काम करें, तभी आपका मन लगेगा.जॉब करने वालों पर कोई मुकदमेबाजी चल रही है, तो इसमें भी लाभ दिख रहा है.

मेष राशि वाले के आज प्रॉपर्टी से जुड़े मामले सुलझ सकते हैं, वर्कप्लेस पर आप तरक्की की राह की पर आगे बढ़ेंहे. आज एक्टिव होकर किसी भी काम को करें. जॉब करने वाले आज फ्रेंडली होकर काम करें, तभी आपका मन लगेगा.जॉब करने वालों पर कोई मुकदमेबाजी चल रही है, तो इसमें भी लाभ दिख रहा है.

वृषभ राशि वालों को वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य पर फोकल करिए आपके कार्य धीरे-धीरे होते चले जाएंगे. जॉब करने वालों करियर को लेकर सतर्कता बरते, अपने प्रयासों को तेजी से बढाएं. जिन कपल्स की बातचीत बंद है, वह खुद से पहल करने में विचार न करें यदि गलती आपकी है तो बिना किसी देरी के माफी मांग कर बात को खत्म करें.

वृषभ राशि वालों को वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य पर फोकल करिए आपके कार्य धीरे-धीरे होते चले जाएंगे. जॉब करने वालों करियर को लेकर सतर्कता बरते, अपने प्रयासों को तेजी से बढाएं. जिन कपल्स की बातचीत बंद है, वह खुद से पहल करने में विचार न करें यदि गलती आपकी है तो बिना किसी देरी के माफी मांग कर बात को खत्म करें.

मिथुन राशि वाले वर्कप्लेस पर स्थिति तनावपूर्ण रहने से मन में खिन्न रहने वाला है, आपका कार्य में मन नहीं लगेगा. अगर आप जॉब करते हैं तो विवाद या बहस होने की आशंका लग रही है. बिजनेस में जितना है उतने में संतोष करने के बजाय, रोजगार को और बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए. लेकिन स्थितियां देखकर ही आप आगे बढ़ें.

मिथुन राशि वाले वर्कप्लेस पर स्थिति तनावपूर्ण रहने से मन में खिन्न रहने वाला है, आपका कार्य में मन नहीं लगेगा. अगर आप जॉब करते हैं तो विवाद या बहस होने की आशंका लग रही है. बिजनेस में जितना है उतने में संतोष करने के बजाय, रोजगार को और बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए. लेकिन स्थितियां देखकर ही आप आगे बढ़ें.

कर्क राशि वालों को प्रॉफिट को बढाने की प्लानिंग करनी होगी.वर्कप्लेस पर काम को लेकर बॉस के साथ मीटिंग हो सकती है, ऐसे में आपको उनके समक्ष अपने सुझाव रखने का मौका मिलेगा. बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए तकनीक का प्रयोग करना होगा. बिजनेसमैन को धन और समय का सही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, क्योकि दोनों ही बड़े कीमती है.

कर्क राशि वालों को प्रॉफिट को बढाने की प्लानिंग करनी होगी.वर्कप्लेस पर काम को लेकर बॉस के साथ मीटिंग हो सकती है, ऐसे में आपको उनके समक्ष अपने सुझाव रखने का मौका मिलेगा. बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए तकनीक का प्रयोग करना होगा. बिजनेसमैन को धन और समय का सही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, क्योकि दोनों ही बड़े कीमती है.

सिंह राशि वालों को जॉब में कुछ बदलाव करने से लाभ होगा. वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य में इतने मग्न हो जाएं कि आपको समय का पता नहीं रहेगा.स्टूडेंट्स अनावश्यक बातों में समय बर्बाद करने की बजाए आवश्यक कामों पर ध्यान लगाए.परिवार में थोडी बहुत तो अनबन चलती रहती है, लेकिन कोशिश करे यह अनबन विवाद में तब्दील न हो.

सिंह राशि वालों को जॉब में कुछ बदलाव करने से लाभ होगा. वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य में इतने मग्न हो जाएं कि आपको समय का पता नहीं रहेगा.स्टूडेंट्स अनावश्यक बातों में समय बर्बाद करने की बजाए आवश्यक कामों पर ध्यान लगाए.परिवार में थोडी बहुत तो अनबन चलती रहती है, लेकिन कोशिश करे यह अनबन विवाद में तब्दील न हो.

कन्या राशि वालों का भाग्य आज चमकेगा. वर्कप्लेस पर टाइम को लेकर पाबंद से आप सभी के लिए आइकन के रूप में उजागर होंगे साथ ही सीनियर औप बॉस आप पर खुश होंगे, हो सकता है आपका प्रमोशन हो जाए.जॉब करने वालों जिन कार्यो को लेकर उम्मीद खो दी थी आपके वह काम बनने की प्रबल संभावना दिख रही है.

कन्या राशि वालों का भाग्य आज चमकेगा. वर्कप्लेस पर टाइम को लेकर पाबंद से आप सभी के लिए आइकन के रूप में उजागर होंगे साथ ही सीनियर औप बॉस आप पर खुश होंगे, हो सकता है आपका प्रमोशन हो जाए.जॉब करने वालों जिन कार्यो को लेकर उम्मीद खो दी थी आपके वह काम बनने की प्रबल संभावना दिख रही है.

तुला राशि वालों का आज किसी के साथ झगड़ा हो सकता है.वीकएंड पर स्टूडेंट्स एक ही सब्जेक्ट्स को पढ़-पढ़ कर बोर हो चुके बदलने के लिए मनपसंद बुक पढ़ें, इससे मूड तो अच्छा होगा ही साथ ही ज्ञान की भी वृद्धि ही होगी. को-वर्कर  से विवाद करने से भी बचना होगा.कर्मचारी नाराज भी हो सकते हैं.

तुला राशि वालों का आज किसी के साथ झगड़ा हो सकता है.वीकएंड पर स्टूडेंट्स एक ही सब्जेक्ट्स को पढ़-पढ़ कर बोर हो चुके बदलने के लिए मनपसंद बुक पढ़ें, इससे मूड तो अच्छा होगा ही साथ ही ज्ञान की भी वृद्धि ही होगी. को-वर्कर से विवाद करने से भी बचना होगा.कर्मचारी नाराज भी हो सकते हैं.

वृश्चिक राशि वाले बिजनेस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ .वर्कप्लेस पर आप कार्य का ज्यादा भार नही रहेगा, लेकिन किसी जिम्मेदारी को लेकर लापरवाही नहीं करनी है. बिजनेस में ग्राहक तो आकर्षित होंगे, साथ ही बिक्री भी बढेगी. स्टूडेंट्स को अपना उद्देश्य पूरा करने में सफलता मिल सकती है, उन्हें इसी तरह मेहनत और ध्यान से काम करते रहना होगा.

वृश्चिक राशि वाले बिजनेस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ .वर्कप्लेस पर आप कार्य का ज्यादा भार नही रहेगा, लेकिन किसी जिम्मेदारी को लेकर लापरवाही नहीं करनी है. बिजनेस में ग्राहक तो आकर्षित होंगे, साथ ही बिक्री भी बढेगी. स्टूडेंट्स को अपना उद्देश्य पूरा करने में सफलता मिल सकती है, उन्हें इसी तरह मेहनत और ध्यान से काम करते रहना होगा.

धनु राशि वालों को कर्ज से छुटकारा मिलेगा. वर्कप्लेस पर आपको अपने कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए लचीला बनना पड़ेगा.बिजनेसमैन को सतर्क रहना होगा, क्योंकि विरोधी पक्ष आपकी कमजोरियों का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं.मेहनत का फल मिल सकता है.फैमिली में जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें, क्योंकि अपनो से बड़ों के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है.

धनु राशि वालों को कर्ज से छुटकारा मिलेगा. वर्कप्लेस पर आपको अपने कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए लचीला बनना पड़ेगा.बिजनेसमैन को सतर्क रहना होगा, क्योंकि विरोधी पक्ष आपकी कमजोरियों का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं.मेहनत का फल मिल सकता है.फैमिली में जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें, क्योंकि अपनो से बड़ों के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है.

मकर राशि वाले  स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आएगा. वर्कप्लेस पर काम की स्थिति संतोषजनक रहेगी लेकिन कार्य को लेकर थोडा भार महसूस कर सकते हैं.जॉब करने वालों अपने टारगेट पूरा करने में सफल रहेंगे.बिजनेस में कानूनी नियमों का पालन करते हुए चलाना चाहिए, अन्यथा दिक्कत होने की आशंका है.

मकर राशि वाले स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आएगा. वर्कप्लेस पर काम की स्थिति संतोषजनक रहेगी लेकिन कार्य को लेकर थोडा भार महसूस कर सकते हैं.जॉब करने वालों अपने टारगेट पूरा करने में सफल रहेंगे.बिजनेस में कानूनी नियमों का पालन करते हुए चलाना चाहिए, अन्यथा दिक्कत होने की आशंका है.

कुंभ राशि वाले लोगों को जॉब करने वालों को राजनीतिक विवादों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. अनावश्यक चर्चा का हिस्सा बनने से भी बचना है.बिजनेसमैन को निर्णय लेते समय ध्यान रखना होगा, कोशिश करें कि कम रिस्क वाले ही कदम उठाए.बच्चों के बढ़ने से बजट बिगडने के साथ मानसिक सुकून में भी कुछ खलल पड़ने की आशंका है.

कुंभ राशि वाले लोगों को जॉब करने वालों को राजनीतिक विवादों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. अनावश्यक चर्चा का हिस्सा बनने से भी बचना है.बिजनेसमैन को निर्णय लेते समय ध्यान रखना होगा, कोशिश करें कि कम रिस्क वाले ही कदम उठाए.बच्चों के बढ़ने से बजट बिगडने के साथ मानसिक सुकून में भी कुछ खलल पड़ने की आशंका है.

मीन राशि वालों को छोटे भाई की संगत पर नजर रखें. वर्कप्लेस पर आपके आलस्य के चलते आप पर वर्कलोड ज्यादा रहेगा. जिसे करने के लिए आपको ज्यादा समय देना पड़ेगा. दाम्पत्य जीवन में यदि तनाव चल रहा है तो उसे अपने विवेक से खत्म करने की कोशिश करें, बात को जितना बढाएंगे उतना ही बढ़ेगी.

मीन राशि वालों को छोटे भाई की संगत पर नजर रखें. वर्कप्लेस पर आपके आलस्य के चलते आप पर वर्कलोड ज्यादा रहेगा. जिसे करने के लिए आपको ज्यादा समय देना पड़ेगा. दाम्पत्य जीवन में यदि तनाव चल रहा है तो उसे अपने विवेक से खत्म करने की कोशिश करें, बात को जितना बढाएंगे उतना ही बढ़ेगी.

Published at : 14 Dec 2024 08:19 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com