Surya Gochar 2024 Know how Sun Transit in Jupiter’s zodiac sign Sagittarius is affecting your destiny

Surya Gochar 2024: सूर्य गोचर मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या सहित सभी 12 राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. सूर्य ग्रहों का राजा है और पृथ्वी से दिखाई देता है. इसलिए सूर्य का परिवर्तन सभी के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है.  15 दिसंबर 2024 को धनु राशि में सूर्य का गोचर होने जा रहा है, इस दिन से खरमास की भी शुरुआत होगी. साल के अंत में सूर्य का परिवर्तन आपके लिए कैसा रहेगा, ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से जानते हैं-




सूर्य गोचर- राशिफल (Rashifal)















मेष सूर्य गोचर से सबसे ज्यादा शुभ फल मिलेगा. इससे पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से राहत मिल जाएगी.
वृषभ  सूर्य के धनु राशि में रहने के दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस दौरान विचार-विमर्श कर नई योजना बनाएं.
मिथुन नौकरी-व्यवसाय करने वालों के लिए यह अच्छा समय है. इस दौरान पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहने के योग बन रहे हैं.
कर्क इस दौरान शत्रुओं पर विजय मिलेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धर्म कार्य में हिस्सा लेंगे.
सिंह आपके लिए सूर्य गोचर सामान्य रहेगा. वैवाहिक जीवन और संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. गुस्से में वृद्धि हो सकती है.
कन्या पारिवारिक जीवन में तनाव आ सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखकर इसके निराकरण के उपाय पर विचार करें.
तुला इस राशि वालों के पराक्रम में वृद्धि होगी. साहसिक कदम से व्यापारिक क्षेत्र में लाभ की स्थिति निर्मित हो सकती है.
वृश्चिक सूर्य के राशि परिवर्तन से वाणी में कठोरता रहेगी. सरकारी तंत्र से लाभ मिलेगा. नौकरी-व्यवसाय में सफलता मिलेगी.
धनु सूर्य धनु राशि में प्रवेश होने से भाग्योदय होगा. अटके काम बनेंगे और आय में वृद्धि होगी. सरकारी तंत्र से लाभ होगा.
मकर राजनीतिक विवाद में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस समय विवादों से दूर रहना लाभप्रद रहेगा.
कुंभ इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर लाभकारी रहेगा. नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है.
मीन  इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर लाभदायक रहेगा. राजनीतिक और व्यापारिक लाभ के योग बनेंगे.

यह भी पढ़ें- Kharmas 2024: दिसबंर की इस डेट से सूर्य पड़ने लगेंगे कमजोर,विवाह, मुंडन सहित सभी मांगलिक कार्यों पर लग जाएगी रोक

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com