अकेले वॉक करने में आता है आलस, कुछ ही मिनट में होने लगती है बोरियत तो आज़माएं ये टिप्स, एक्सरसाइज़ में आने लगेगा मजा

 walking tips to make walk easy in regular way- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
walking tips to make walk easy in regular way

वॉक सेहत और फिटनेस के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। वॉक से आपका शरीर न केवल हेल्दी रहता है बल्कि आप फिट भी रहते हैं। लेकिन वॉक के दौरान कई बार आलस है और लोग बीच में ही छोड़कर चले जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स देंगे। इन टिप्स की मदद से आप अपनी वॉकिंग जर्नी को मज़ेदार बना सकते हैं।तो, चलिए जानते हैं वॉक करते समय 

वॉक के लिए आज़माएं ये टिप्स: 

  • समय करें निर्धारित: वॉक के लिए दिन का ऐसा समय चुनें जो आपके लिए सबसे अच्छा हो, चाहे वह सुबह जल्दी हो, लंच ब्रेक के दौरान हो या शाम को डिनर के बाद। हर दिन एक ही समय पर टहलने से यह आपके शेड्यूल का एक नियमित हिस्सा बन जाता है, जिससे इस आदत को बनाए रखना आसान हो जाता है।

  • कम समय से करें शुरुआत: आप कम समय से वॉकिंग की शुरुआत करें। अगर शुरुआत में आधा घंटा ज़्यादा लग रहा है तो तो 5 या 10 मिनट जैसे कम समय से शुरू करें। धीरे-धीरे वॉकिंग टाइमिंग को बढ़ाएँ। मुख्य बात है निरंतरता; थोड़ी देर टहलना भी न टहलने से बेहतर है।

  • मज़ेदार बनाएँ: वॉक को मज़ेदार बनाने के लिए पसंदीदा संगीत, पॉडकास्ट या ऑडियोबुक सुनें। किसी सुंदर जगह पर या किसी दोस्त या पालतू जानवर के साथ टहलना भी अनुभव को और भी सुखद बना सकता है।

  • ट्रैक करें: अपनी वाकिंग टाइमिंग को ट्रैक करने के लिए पेडोमीटर, फ़िटनेस ऐप या बस एक कैलेंडर का इस्तेमाल करें। समय के साथ अपनी प्रगति को देखना आपके लिए प्रेरक हो सकता है और इस आदत को मज़बूत करने में मदद कर सकता है। 

  • लोगों के साथ टहलें: अगर हो सके तो अपने साथ कोई पार्टनर चुनें जो आपके साथ वॉक करे।या फिर फ़ोन पर बात करते समय टहलें, अपने लंच ब्रेक के दौरान टहलें या अपने गंतव्य से दूर पार्क करें। रोज़ाना 30 मिनट टहलने की आदत बनाना चुनौतीपूर्ण नहीं है। एक खास समय निर्धारित करके, छोटी शुरुआत करके, इसे मज़ेदार बनाकर, वॉकिंग का आनंद लें!

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in