bhanu saptami 2024 Know what to donate today along with Aries Libra Capricorn Aquarius

Bhanu Saptami 2024: आज 8 दिसंबर का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. इस दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से सभी मनाोकामनाएं पूर्ण होती है. आज के दिन दान का भी विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है, इस दिन राशि अनुसार क्या कर सकते हैं, ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से आइए जानते हैं-

  • मेष राशि – भानु सप्तमी पर लाल रंग के वस्त्र का दान करें. इससे जातक को सूर्य देव की कृपा प्राप्त होगी.  
  • वृषभ राशि – भानु सप्तमी पर दूध और दही का दान करें. इन चीजों का दान करने से जातक को सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा.  
  • मिथुन राशि – भानु सप्तमी पर धन का दान करें. इससे कभी भी धन की कमी नहीं होगी.  
  • कर्क राशि – भानु सप्तमी के दिन सफेद वस्त्र का दान करें. इससे कारोबार में वृद्धि होगी.  
  • सिंह राशि – भानु सप्तमी के दिन लाल रंग के कपड़े जरूरतमंदों को दें. इससे जातक को सूर्य देव की कृपा प्राप्त होगी.  
  • कन्या राशि – भानु सप्तमी पर फल का दान करें. इससे रुके हुए काम पूरे होंगे.  
  • तुला राशि – भानु सप्तमी तिथि पर दूध, चावल और चीनी का दान करें. इन चीजों का दान करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है.
  • वृश्चिक राशि – भानु सप्तमी के दिन मसूर दाल, मूंगफली, शहद का दान करें. इससे सदैव जातक पर सूर्य देव की कृपा बनी रहती है.  
  • धनु राशि – भानु सप्तमी तिथि के दिन पीले रंग के वस्त्र का दान करें. इससे  मनचाही नौकरी मिलती है.  
  • मकर राशि – भानु सप्तमी तिथि पर काले कंबल का दान करें. इससे धन लाभ के योग बनते हैं.
  • कुंभ राशि – भानु सप्तमी तिथि पर काले तिल, काले जूते, चमड़े का चप्पल आदि चीजों का दान करें. इन चीजों का दान करने से जातक पर शनि देव की भी कृपा बरसती है.
  • मीन राशि – भानु सप्तमी पर सूर्य देव का आशीर्वाद पाने हेतु सरसों, पीले रंग के फल और पीले रंग के वस्त्र का दान करें.

यह भी पढ़ें- Bhanu Saptami 2024: रविवार आज भानु सप्तमी व्रत का धार्मिक महत्व जान रह जाएंगे हैरान

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com