शेयर बाजार में करेक्शन खत्म, नए साल से पहले Sensex छू सकता है नई ऊंचाई: रमेश दमानी – share market may touch new high by the new year veteran investor ramesh damani in ibla awards

भारतीय शेयर बाजार इस साल के अंत तक नए शिखर पर पहुंच सकता है। CNBC TV18 के इंडियन बिजनेस लीडर अवॉर्ड्स (IBLA) 2024 के दौरान दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने यह अनुमान जताया। उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से शेयर बाजार में मौजूदा करेक्शन अब लगभग समाप्त हो चुका है, और हमें जल्द ही नए रिकॉर्ड हाई देखने को मिल सकते हैं, शायद नए साल तक। दमानी ने कहा कि कंज्यूमर्स मांग में सुस्ती और सीजनल ट्रेंड्स के चलते, मार्च के बाद से ही बाजार में गिरावट देखा जा रहा था, लेकिन ये एक अस्थायी दौर है।

दिग्गज निवेशक ने कहा, “अगर आप बाजार में आई मजबूती और बनाए गए नए हाई को देखें, तो यह साफ होता है कि मार्च के बाद का सुधार केवल एक अस्थायी झटका है। बाजार क्वालिटी और व्यापकता के साथ फिर से जोर पकड़ रहा है। मुझे लगता है कि हम पुराने हाई को नए साल तक फिर से छू सकते हैं।”

दमानी ने बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद हाई क्वालिटी वाले भारतीय बिजनेसों में निवेश बनाए रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने भारत की लॉन्ग-टर्म की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा जताया। दिग्गज निवेश ने कहा कि बाजार के नए हाई में फार्मा, आईटी और सीमेंट जैसे सेक्टर्स की अहम भूमिका रह सकती है। दमानी ने कहा कि कई स्टॉक्स के लाइफटाइम हाई पर पहुंचने से यह पता चलता है कि बाजार की मजबूती काफी ब्रॉडर है।

उन्होंने कहा, “अस्थिरता के दौरान निवेश बनाए रखना सबसे अच्छा दांव होता है। जब मैंने शुरुआत की थी, तो इंडेक्स 1,000 के नीचे था; आज यह लगभग 80,000 के करीब है। हाई क्वालिटी वाले भारतीय बिजनेसों में निवेश बनाए रखना सबसे अच्छा तरीका है।”

क्रिप्टोकरेंसी पर सख्त राय

क्रिप्टोकरेंसी के मामले में दमानी ने बिटकॉइन को एक सट्टा निवेश करार दिया, जिसकी कोई वास्तविक मूल्य नहीं है। उन्होंने वॉरेन बफेट के विचारों से सहमति जताते हुए कहा कि बिटकॉइन को एक वैल्यूएबल एसेट्स के रूप में नहीं देखा जा सकता। हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से बदलते समीकरणों और टैरिफ वार जैसी चुनौतियों को लेकर आगाह किया।

अपने संबोधन के अंत में, दमानी ने भारतीय बाजार को अवसरों से भरा हुआ बताया। उन्होंने कहा, “भारतीय बाजार में निवेश के लिए कई शानदार अवसर उपलब्ध हैं। निवेशकों को चाहिए कि वे इन अवसरों का पूरा लाभ उठाएं।”

यह भी पढ़ें- ₹1900 करोड़ की कंपनी को रेलवे से मिला ₹2,000 करोड़ का ऑर्डर, 6 महीने में शेयर 200% उछले

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com