Rishikesh Trip
घर और काम की ज़िम्मदारी सँभालने के चक्कर में लोग मशीन की तरह काम करते हैं और अपने लिए समय निकालना भूल जाते है। यानी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने के दौरान लोग खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पाते हैं। कई बार तो लोग काम का खुद पर इतना ज़्यादा प्रेशर ले लेते यहीं कि उनका शरीर थककर चूर हो जाता है और दिमाग काम करना बंद कर देता है। ऐसे स्थिति में तुरंत एक ब्रेक लेना चाहिए।
ब्रेक न केवल मानसिक सुकून देता है बल्कि अंदर से हील भी करता है। इस दौरान ब्रेक लेकर ऐसी जगह जाना चाहिए जहाँ आप खुलकर जी सकें। अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जिसका बजट कम हो और आप प्रकृति का आनंद भी उठा सकें तो आपको योग की राजधानी, ऋषिकेश जाना चाहिए। पूरे विश्व भर से भारत में लोग योग सिखने के लिए आते है। कल-कल बहता गंगा का पानी, सुन्दर घाट, गंगा आरती, मदिर और चारों तरफ योग और अध्यात्म का नज़ारा आपको मानसिक सुकून देने के लिए काफी है। तो, चलिए जानते हैं, ढाई से तीन हज़ार के बीच में आप दिल्ली से ऋषिकेश कैसे पहुंचें?
ऐसे करें ऋषिकेश जानें की प्लानिंग:
-
ट्रेन या बस: दिल्ली से ऋषिकेश जानें के लिए कई बसें और ट्रेन मिल जाती हैं। बसों की शुरूआती कीमत 300 से 400 रुपए तक होती हैं। वहीं ट्रेन के टिकट की कीमत भी लगभग इतनी ही होती है।
-
लोकल ट्रांसपोर्ट: दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचकर प्राइवेट कैब या कार करने की बजाय लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। प्राइवेट कैब जहाँ 200 से 300 रुपए लेंगे वहीं लोकल ट्रांसपोर्ट जैसे बस से आपको 10 से 15 रुपए ही देने होंगे। ऋषिकेश बस स्टॉप से आपको कई लोकल ट्रांसपोर्ट मिल जाएंगे।
-
आश्रम में रहें: आप होटल की जगह हॉस्टल में रुके। इनकी शुरूआती 500 से होती है। अगर आप राम झूला के आसपास हैं तो वहाँ आपको कई आश्रम मिल जाएंगे। इनकी शुरुआती कीमत भी 500 से 600 रुपए हैं।
-
स्ट्रीट फ़ूड खाएं: आप चाहे राम झूला के पास हों या लक्ष्मण झूला के पास आपको खाने पीने के लिए महंगे से लेकर बजट में कई कैफ़ेज़ मिल जाएंगे। आपको 100 रुपए मे भी काफी कुछ खाने पीने को मिल जायेगा। साथ ही आप स्ट्रीट फ़ूड का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं।
Latest Lifestyle News
Read More at www.indiatv.in