Astrology this grah or planet helps fashion and action career people do these remedies to make life better

Astrology:  ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की स्थिति मजबूत होने से असर जिंदगी पर पड़ता है. नवग्रहों में शुक्र ग्रह को फैशन और एक्टिंग का कारक माना गया है. शुक्र ग्रह को कला का कारक माना जाता है और इसकी प्रबलता कलाकार बनाती है. 

भोग, विलासता के कारक शुक्र ग्रह की कुंडली में शुभ और मजबूत स्थिति जीवन में हर सुख-सुविधा प्रदान करती है. ऐसे लोग लाइफ में लग्जरी के साथ-साथ ग्लैमर भी प्राप्त करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह (Venus Planet) को एंटरटेनमेंट (Entertainment), फैशन (Fashion)आदि का कारक माना गया है.

जो इन दोनों करियर से जुड़े हैं उनकी कुंडली में  शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति रहता है, उन्हें इस क्षेत्र में दूसरों की तुलना में जल्दी सफलता मिलती है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार इस क्षेत्र में सफलता दिलाने में शुक्र ग्रह की विशेष भूमिका बताई गई है.  

फैशन और एक्टिंग से जुड़ें लोगों का शुक्र मजबूत होने से ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ऐसे लोगों विदेश, बड़ी गाड़ियां, महंगे कपड़े और लग्जरी के शौकीन होते हैं. साथ ही इन लोगों को जीवन में हर प्रकार का सुख प्राप्त होता है.

शुक्र ग्रह को कैसे करें मजबूत

  • शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए “ऊं द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” मंत्र का जाप शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन करें.
  • सफेद चीजों का दान करें, ऐसा करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है. सफेद चीजें जैसे चांदी, चीनी, आटा, कपड़े आदि.
  • कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए और प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन व्रत करें, साथ ही शुक्र देव के मंत्र “शुं शुक्राय नम:” का 108 बार जाप करें.
  • धन-धान्य बना रहे, मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बरसती रहे उसके लिए शुक्रवार के दिन गाय को सुबह-सुबह रोटी खिलाएं.

ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: शनि की राशि मकर में शुक्र का गोचर, इस ग्रह को शक्ति प्रदान करने के ये हैं सरल उपाय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

 

Read More at www.abplive.com