मुजफ्फरनगर में भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने पीडब्ल्यूडी क्लर्क को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

मुजफ्फरनगर। जनपद में भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन की टीम ने जबरदस्त कार्यवाही की है। 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पीडब्ल्यूडी के एक बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है।

एंटी करप्शन टीम के एक अधिकारी ने बताया कि बैंकट हॉल व रेस्टोरेंट के सड़क क्लीयरेंस के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ सहायक सचिन कुमार ने 20000 रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई थी।

तत्पश्चात आज देर शाम एंटी करप्शन की टीम ने पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ सहायक सचिन कुमार को रंगे हाथों पकड़ा और थाने लाकर मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More at www.asbnewsindia.com