Sunshine Capital के शेयरों में उछाल, घर पर सोलर एनर्जी के लिए आसान लोन ऑफर करेगी कंपनी – sunshine capital share price jump announces launch of solar energy finance products

Sunshine Capital share: फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की कंपनी सनशाइन कैपिटल लिमिटेड के शेयरों में आज 3 दिसंबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ 2.11 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने आज सोलर एनर्जी फाइनेंस प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना को मंजूरी दी है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ इसका मार्केट कैप बढ़कर 1103 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 4.13 रुपये और 52-वीक लो 1.22 रुपये है।

Sunshine Capital शुरू करेगी फ्लेक्सिबल लोन सॉल्यूशन

सनशाइन कैपिटल ने घर के मालिकों को सोलर एनर्जी अपनाने के लिए बढ़ावा देने के उद्देश्य से फ्लेक्सिबल लोन सॉल्यूशन शुरू करने की घोषणा की है। इसका मकसद एक्सेसेबल और फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग ऑप्शन के माध्यम से कंज्यूमर्स के लिए ग्रीन एनर्जी को अपनाना आसान बनाना है।

इसकी ऑफरिंग घर के मालिकों के लिए सोलर पैनल इंस्टॉलेशन में निवेश करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। मैनेजमेंट का मानना है कि इस पहल से ग्रीन एनर्जी सेक्टर में नए रेवेन्यू अवसर पैदा होंगे।

Sunshine Capital का फाइनेंशियल

सनशाइन कैपिटल का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू ₹577.42 लाख रहा, जो सालाना आधार पर 101% की अधिक है। वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹329.58 लाख रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज नुकसान से काफी अधिक है।

Sunshine Capital के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में सनशाइन कैपिटल के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 71 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 73 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 3 सालों में इसके निवेशकों को 1523 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com